मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth shukla reacted on his wedding rumor with shehnaaz gill
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (10:58 IST)

क्या सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की हो चुकी है शादी? बिग बॉस 13 विनर ने बताया सच

क्या सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की हो चुकी है शादी? बिग बॉस 13 विनर ने बताया सच - sidharth shukla reacted on his wedding rumor with shehnaaz gill
बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल अक्सर अपने रिलेशनशिप की खबरों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही हैं जिसके मुताबिक सिद्धार्थ और शहनाज की शादी हो चुकी है।

 
वायरल हो रही खबरों के अनुसार सिद्धार्थ और शहनाज ने दिसंबर 2020 में ही कोर्ट मैरिज की थी। दोनों ने मुंबई के बाहर जाकर शादी की थी और अब तक इस बात को छिपाकर रखा है। चूंकि सिडनाज अपने करियर पर ध्यान देना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने शादी की बात को छिपाकर रखा है।
 
अब एक ट्वीट के जरिए सिद्धार्थ ने इस खबर का खंडन किया हैं। सिडनाज की शादी की रिपोर्ट के बाद एक फैन ने ट्विटर पर लिखा कि, सिद्धार्थ भाई, मेरी गर्लफ्रेंड कह रही है जब तक रिप्लाई या फॉलो बैक नहीं दोगे, शादी नहीं करेगी। क्या चाहते हो मैं कुंवारा रहूं ऐसे ही, कर दो ना रिप्लाई, प्लीज शादी होगी तो मैं आपके लिए एक स्पेशल रिप्लाई करूंगा।
 
इस ट्वीट का जवाब देते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा, 'भाई कुंवारा टैग अच्छा है। मैं तो कुंवारा हूं फिर भी मीडिया वालों ने शादीशुदा करार कर दिया है। क्या पता उन्हें मुझसे ज्यादा पता हो, मेरे बारे में।' इस रिप्लाई के साथ सिद्धार्थ ने उनकी शादी की अफवाह फ़ैलाने वालों पर निशाना साधा हैं।
 
हाल ही में शहजान गिल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान उनके फोन के वॉलपेपर पर उनकी और सिद्धार्थ की फोटो लगी दिखाई दी। शहजान गिल का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था।
ये भी पढ़ें
शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुईं प्रिया प्रकाश वारियर, देखिए वीडियो