• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sen web series aarya season 2 confirmed
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (10:34 IST)

फैंस के लिए खुशखबरी, सुष्मिता सेन ने किया 'आर्या 2' का ऐलान, शेयर की तस्वीर

फैंस के लिए खुशखबरी, सुष्मिता सेन ने किया 'आर्या 2' का ऐलान, शेयर की तस्वीर - sushmita sen web series aarya season 2 confirmed
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 2020 में आई वेब सीरीज 'आर्या' से अपना शानदार कमबैक किया था। इस सीरीज को फैंस ने काफी पसंद किया था। वहीं पैंस काफी समय से इसके दूसरे सीजन की मांग कर रहे थे। अब आर्या सीरीज और सुष्मिता सेन के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।

 
सुष्मिता सेन ने कंफर्म किया है कि 'आर्या' का दूसरा सीजन आने वाला है। सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए आर्या के सेकंड सीजन की घोषणा की है।
तस्वीर में सिर्फ सुष्मिता की आंखें नजर आ रही है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'वो एक तूफ़ान को आते हुए देख रही है… आइने में, आर्या सीजन 2 आपकी चाहत हमारे लिए हुकुम है, दोस्तों, मैं आपको प्यार करती हूं।'
 
सुष्मिता के इस पोस्ट के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। आर्या से सुष्मिता ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था, जिसके लिए सुष्मिता को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड भी दिया गया था। 
 
यह सीरीज जून 2020 में रिलीज की गई थी इसके 9 एपिसोड्स थे। इस सीरीज में सुष्मिता के साथ चंद्रचूड़ सिंह, नमित दास, सिकंदर खेर, अंकुर भाटिया, मनीष चौधरी, विश्वजीत प्रधान जैसे कलाकार विभिन्न किरदारों में नजर आये थे।
 
ये भी पढ़ें
क्या सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की हो चुकी है शादी? बिग बॉस 13 विनर ने बताया सच