शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bollywood News in Hindi/ Entertainment News in Hindi/ Mallika Sherawat
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (12:05 IST)

साड़ी में दिखा मल्लिका शेरावत का दिलकश अंदाज, फैंस ने कहा 'लवली' और 'कूल'

मल्लिका शेरावत
Photo : Instagram

मल्लिका शेरावत भले ही अभिनय की दुनिया में व्यस्त न हो, लेकिन इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं। लगातार अपने ग्लैमरस फोटो, पुराने फोटो के जरिये वे अपने फैंस की यादों में ताजा है। 
Photo : Instagram

केरल और कोलकाता घूमने के बाद मल्लिका मुंबई लौट आई हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ फोटो शेयर किए हैं जिनमें वे साड़ी में नजर आ रही हैं। 

कहने की बात नहीं है कि वे खूबसूरत लग रही हैं। फैंस को भी उनका यह दिलकश अंदाज पसंद आ रहा है। तारीफ की झड़ी लगी हुई है। कोई 'लवली' कह रहा है तो कोई 'कूल'। 

इसके पहले मल्लिका ने अपनी केरल यात्रा के भी कुछ फोटो शेयर किए हैं जिसमें वे हॉट लग रही हैं। 
Photo : Instagram

मल्लिका ने इन फोटो के साथ कैप्शन लिखा- प्रकृति, प्रदूषण रहित आकाश और पॉम ट्रीज़ मुझे यादों में ले जाते हैं। 
Photo : Instagram
ये भी पढ़ें
दो औरतों की मजेदार बात : सरपंच कोमा में चले गए