गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan provides essential commodities to daily wage cine workers and their families
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 मार्च 2020 (13:08 IST)

सलमान खान कर रहे हैं रोजाना वेतन पाने वाले सिने वर्कर की मदद

सलमान खान कर रहे हैं रोजाना वेतन पाने वाले सिने वर्कर की मदद - Salman Khan provides essential commodities to daily wage cine workers and their families
मदद करने का मामला हो तो सलमान खान सबसे पहले सामने आते हैं। देश में लॉकडाउन होने से फिल्मों की शूटिंग रूक गई है और उन सिने वर्कर्स के सामने मुश्किल हालात खड़े हो गए हैं जिन्हें डेली वेज मिलती है। ऐसे में कई लोगों ने सवाल पूछा कि सलमान खान मदद क्यों नहीं कर रहे हैं? 
 
इसका जवाब यह है कि सलमान खान मदद कर रहे हैं और उन्होंने यह बात छिपा कर रखी है, लेकिन यह लीक हो ही गई है। 
 
सलमान ने कई एसोसिएशन से बात की है और उन्हें कहा है कि सिने वर्कर की यथासंभव मदद करना चाहिए। उन्हें खाना और जरूरत का सामान दिया जाना चाहिए। 
 
सलमान ने यह भी कहा कि वे ज्यादा केलकुलेशन ना करें और चीजें उपलब्ध कराने पर ध्यान दें। जो भी खर्चा होगा वो पूरा सलमान उठाएंगे। 
 
साथ ही सलमान ने यह भी कहा कि यह बात किसी को नही बताएं कि वे मदद कर रहे हैं, लेकिन सलमान के न चाहने के बावजूद यह बात सामने आ ही गई। 
 
सलमान ने कई जरूरतमंदों की सहायता की है और ऐसे कामों में वे सदैव आगे रहे हैं बीइंग ह्यूमन नामक उनकी संस्था भी है जो लोगों को कई तरह से मदद करती है। 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस को लेकर फूटा इमरान हाशमी का गुस्सा, बोले- ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि...