रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. राधे
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 मार्च 2020 (11:47 IST)

सलमान खान की राधे में जैकी श्रॉफ की बहन बनी हैं दिशा पटानी

सलमान खान | राधे | जैकी श्रॉफ | दिशा पटानी | Disha Patani | Radhe | Salman Khan | Jackie Shroff
दिशा पटानी इस समय जिस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित है उसका नाम है राधे, जिसमें वे सलमान खान की हीरोइन बनी हैं।
 
एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, बागी 2, मलंग, भारत जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं दिशा पटानी वर्तमान समय में सबसे तेज उभरती हुई एक्ट्रेस हैं। सोशल मीडिया पर वे कितनी पॉपुलर यह बात किसी से छिपी नहीं है। 


 
राधे में जैकी श्रॉफ भी हैं और खास बात यह है कि दिशा फिल्म में जैकी की बहन के रोल में हैं। जैकी के बेटे टाइगर से दिशा की नजदीकियां सुर्खियां बटोरती रहती है। वे दोनों 'खास' दोस्त हैं जो छुट्टियां भी साथ बिताते हैं। 
 
कुछ लोगों को लग सकता है कि वे जैकी की बहन का रोल कैसे निभा रही हैं, लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि यह फिल्म है। 
 
बहरहाल, दिशा का कहना है कि टाइगर और जैकी के स्वभाव में बहुत अंतर है। शायद यह उम्र का फर्क हो। दिशा के मुताबिक जैकी बेहद कूल पर्सन हैं। 
 
चीजों को आसानी से लेते हैं और उनमें बहुत ज्यादा स्वैग भी है। दिशा के अनुसार जैकी को कोई मैच नहीं कर सकता है। 
 
दिशा जल्दी ही एक विलेन 2 में भी नजर आएंगी और फिलहाल फिल्म मलंग में उन्हें अभिनय के लिए जो तारीफ मिली है उसका मजा ले रही हैं। 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस कॉलर ट्यून का यह चुटकुला आपको लोटपोट कर देगा