Coronavirus Lockdown: विवेक ओबेरॉय ने ली 9 परिवारों के देखभाल की शपथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। साथ ही, पीएम मोदी ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद करने के लिए लोगों को आगे आने की अपील की है। मोदी की अपील के बाद बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने नौ परिवारों की देखभाल करने का संकल्प लिया है। इसकी जानकारी एक्टर ने खुद ट्विटर के जरिए दी।
विवेक ने ट्वीट कर लिखा, “ये वक्त है एक दूसरे के लिए खड़े रहने का, एक दूसरे का साथ देने का। मैंने पीएम मोदी की मुहिम से जुड़ते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान नौ परिवारों की जिम्मेदारी ली है। आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि अपनी अपनी तरह से इसमें योगदान दें।”
हाल ही में ऋतिक रोशन ने भी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बीएमसी को 20 लाख रुपए का योगदान दिया है। वहीं, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने 50 लाख रुपए दान किए हैं।
कई बॉलीवुड सेलेब्स संकट के इस घड़ी में जागरूकता फैलाने और मदद करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक कई बॉलीवुड सितारे वीडियो बनाकर अपने फैंस से आग्रह कर रहे हैं कि वे सुरक्षित रहें, घर पर रहें और आवश्यक सावधानी बरतें।