• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Prabhas, Rohit Shetty, Baahubali
Written By

धमाका... सलमान खान और बाहुबली प्रभाष को लेकर फिल्म बनाएंगे रोहित शेट्टी!

सलमान खान
सलमान खान के दीवाने उत्तर भारत में सबसे ज्यादा हैं जो 'भाई' की फिल्म तब भी देख ले जब भाई फिल्म में दो घंटे तक खड़े ही रहें। दक्षिण भारत में इससे थोड़ा कम आलम प्रभाष का हैं जिन्हें बाहुबली के बाद पूरा भारत जानने लगा है। 
 
इन दो बड़े सुपरस्टार्स को लेकर एक फिल्म बना दी जाए तो बॉक्स ऑफिस पर कैसा तूफान आएगा, इस बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। ऐसा कुछ प्लानिंग कर रहे हैं रो में हिट फिल्म देने वाले निर्देशक रोहित शेट्टी। 
 
बॉलीवुड के गलियारों में खुसपुस हो रही है कि रोहित का दिमाग अब इस और दौड़ रहा है। सलमान को लेकर फिल्म बनाने की इच्छा का इज़हार वे कई बार कर चुके हैं। अब इस प्लान में प्रभाष को भी उन्होंने शामिल कर लिया है। भव्य बजट के साथ धमाकेदार फिल्म बनाने की वे प्लानिंग बना रहे हैं। 
 
खबरचियों ने बताया है कि रोहित शेट्टी की इस फिल्म पर करण जौहर पैसा लगा सकते हैं। प्रभाष तो राजी हो जाएंगे, लेकिन सलमान को राजी करना आसान नहीं होगा। फिलहाल तो इस तरह की बातें सोची जा रही हैं। मजा तो तब आए ये बात सच साबित हो जाए। 
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : सुरक्षा दीवार पर सोलर पैनल