• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan make his podcast debut with dumb biryani advises to nephew arhaan khan
Last Updated : शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (11:22 IST)

डंब बिरयानी से सलमान खान करने जा रहे पॉडकास्ट डेब्यू, भतीजे अरहान को दी खास सलाह

डंब बिरयानी से सलमान खान करने जा रहे पॉडकास्ट डेब्यू, भतीजे अरहान को दी खास सलाह - salman khan make his podcast debut with dumb biryani advises to nephew arhaan khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भतीजे और मलाइका अरोरा के बेटे अरहान खान ने बीते साल अपना पॉडकास्ट चैनल 'डंब बिरयानी' शुरू किया था। वहीं अब सलमान खान अपने भतीजे के साथ पॉडकास्ट डेब्यू करने वाले हैं। हाल ही में इस शो का प्रोमो सामने आया है, जिसके बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। 
 
टीजर में सलमान खान अपने बारे में कुछ निजी खुलासे के साथ-साथ अपने भतीजे को भी सलाह देते नजर आ रहे हैं। करते हुए देखा जा सकता है। वह अपने भतीजे को परिवार और दोस्तों के लिए हमेशा मौजूद रहने की सलाह देते हैं। टीजर की शुरुआत सलमान के एक पुराने इंटरव्यू से होती है, जिसमें वह कहते हैं, 'आप स्क्रीन पर क्या करते हैं, यह हर किसी का काम है।'
 
इसके बाद सलमान कहते हैं, 'यह छवि है, आप जानते हैं? आप मूल रूप से छवि बेच रहे हैं। मैं एक सामान्य इंसान की तरह हूं, जैसे आप सब।' आगे सलमान अपने भतीजे अरहान के साथ बातचीत करते हुए नजर आते हैं। सलमान खान ने कहा, आपको बस दोस्तों, परिवार के लिए वहां रहना है। जो आप करते रहना है, वो करते रहना है। 
 
सलमान कहते हैं, अगर मैं आपको सलाह दूं, जो मैं खुद से करता हूं, तो आप मुझसे नफरत करेंगे, क्योंकि मैं खुद से बहुत कठोरता से बात करता हूं। आप किसी को एक, दो, तीसरी बार माफ़ कर सकते हैं… लेकिन फिर खलास। 
 
भतीजे अरहान को एक्टिंग करियर की सलाह देते हुए सलमान ने कहा, जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली तो मेरे पापा ने कहा कि क्यातुम एक्शन कर पाओगे। 10 लोगों को मार पाओगे। तुम ऐसा नहीं कर पाओगे। तुम वकील नहीं बन पाओगे क्या? तुम पुलिस ऑफिसर भी तो बन सकते हो? मुझे लगा कि लव स्टोरी मिलेगी, लेकिन वो मेरे दिमाग में स्टिक हो गया। 
 
सलमान ने आगे कहा, उदाहरण के लिए आपेक लिए कौन वो लोग हैं जिन्हें आप फिल्म इंडस्ट्री से देख रहे हो। टाइगर श्रॉफ हैं, शाहिद कपूर हैं, वरुण धवन हैं और सिद्धार्थ मल्होत्रा। क्या आप खुद को उनसे बेहतर पाते हो? तो ये आपका गोल है। अब वह ऐसा काम करते हैं, वह वैसा काम करते हैं। वह ऐसे दिखते हैं, वह ऐसे लड़ते हैं- यह मेरे टारगेट्स हैं।  
 
अंत में, सलमान खान अपने भतीजे को एक महत्वपूर्ण सलाह देते हुए कहते हैं, जब आपका शरीर ना कहता है, तो आपके दिमाग को हां कहना चाहिए। जब शरीर और दिमाग दोनों ना कहते हैं, तो आपको कहना चाहिए, चलो दोस्तों, एक आखिरी राउंड।
ये भी पढ़ें
जाने का समय आ गया, अमिताभ बच्चन का पोस्ट देख फैंस हुए चिंतित