शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. madhuri dixit insisted salman khan to wear nighty in hum aapke hain koun movie song
Last Modified: शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (15:30 IST)

हम आपके हैं कौन में सलमान खान के मशहूर नाइटी एक्ट में माधुरी दीक्षित ने इस तरह की थी मदद, निर्देशक ने किया खुलासा

हम आपके हैं कौन में सलमान खान के मशहूर नाइटी एक्ट में माधुरी दीक्षित ने इस तरह की थी मदद, निर्देशक ने किया खुलासा - madhuri dixit insisted salman khan to wear nighty in hum aapke hain koun movie song
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। प्रेम और निशा की जोड़ी को लोग आज भी पसंद करते हैं। हाल ही में इस फिल्म के निर्देशक सूजर आर. बड़जात्या ने 'इंडियन आइडल' शो में शिरकत की। 
 
शो के इस खास एपिसोड में राजश्री प्रोडक्‍शंस के सबसे बड़े हिट्स का जश्‍न मनाया जा रहा था। और इस दौरान सूरज बड़जात्‍या ने फिल्‍म ‘हम आपके हैं कौन’ से पर्दे के पीछे की एक कहानी सुनाकर प्रशंसकों को खुश कर दिया। उन्‍होंने बताया कि माधुरी दीक्षित ने किस तरह 'दीदी तेरा देवर दीवाना' गाने में सलमान खान के मशहूर नाइटी एक्‍ट को हकीकत बनाने के लिए एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
 
प्रतियोगी ऋतिका की ‘दीदी तेरा देवर दीवाना' गाने पर एक शानदार परफॉर्मेंस के बाद सूरज बड़जात्‍या ने बीते दिनों को याद करते हुए कहा, यह एक लंबा और वाकई में शानदार गाना है। इसे बनाने में 16 दिनों तक रिहर्सल और नौ दिनों तक शूटिंग करनी पड़ी थी। हम इसका समापन जोरदार ढंग से पूरी मस्‍ती के साथ करना चाहते थे। 
 
उन्होंने कहा, मैंने अपने पिताजी राज कुमार बड़जात्या को सुझाव दिया था कि सलमान को फाइनल सीन के लिए नाइटी पहननी चाहिए। इस सीन के लिए सलमान तुरंत राजी हो गए, लेकिन मेरे पिता ने इस आइडिया को नकार दिया। उन्‍हें यह ठीक नहीं लग रहा था। लेकिन हमारी पूरी टीम इसे लेकर बड़े उत्‍साह में थी और फिर हमने सेट पर मौजूद महिलाओं की राय जानने के लिए वोटिंग की। 
 
सूरज बड़जात्या ने कहा, और फिर माधुरी दीक्षित और बाकी डांसर्स का उत्साह देखकर तो ऐसा लगा जैसे कोई त्योहार मनाया जा रहा हो। सभी ने इस प्‍लान पर आगे बढ़ने की सहमति दी। माधुरी जी ने खुद सलमान खान का मेकअप किया। यह खूबसूरत यादें ताज़ा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
 
सूरज बड़जात्या जल्द ही राजश्री प्रोड्क्शन के बैनर तले पहली वेब सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज का निर्देशन पलाश वासवानी ने किया है। 'बड़ा नाम करेंगे' में रितिक घनशानी, आयशा कादुस्कर, कंवलजीत सिंह, अल्का अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत, ओम दुबे और भावेश बबानी जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे।