आमिर खान की मिस्ट्री गर्ल का नाम आया सामने, जानिए क्या है बॉलीवुड से कनेक्शन!
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि 59 वर्षी आमिर खान को दो तलाक के बाद एक बार फिर प्यार हो गया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आमिर खान बेंगलुरु की एक मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहे है।
बताया गया कि आमिर अपनी इस महिला मित्र को अपने परिवार से भी मिलवा चुके हैं। अब आमिर खान की इस मिस्ट्री गर्ल को लेकर नई अपडेट सामने आई है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु की इस मिस्ट्री गर्ल का नाम गौरी है। उनका बॉलीवुड से कोई संबंध नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान ने अपने नए रिश्ते को निजी रखने का फैसला किया है और कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इस पर आमिर खान या उनके परिवार की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है।
बता दें कि आमिर दो बार शादी रचा चुके हैं। हालांकि दोनों पत्नियों से ही उनका तलाक हो गया है। आमिर ने पहली शादी रीना दत्त संग 1986 में रचाई थी। 2002 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद आमिर खान ने किरण राव संग दूसरी शादी रचाई। किरण और आमिर का भी 2021 में तलाक हो गया।