• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Anupam Mittal liked the trailer of the film Mere Husband Ki Biwi said could not stop laughing
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (17:15 IST)

अनुपम मित्तल को पसंद आया फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर, बोले- हंसी रोक नहीं पाया

अनुपम मित्तल को पसंद आया फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर, बोले- हंसी रोक नहीं पाया - Anupam Mittal liked the trailer of the film Mere Husband Ki Biwi said could not stop laughing
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म के ट्रेलर में लव ट्रायंगल नहीं बल्कि 'सर्कल' देखने को मिला है। फिल्म के ट्रेलर ने नेटिज़न्स को हंसने पर मजबूर कर दिया है। 
 
आने वाली मजेदार पारिवारिक मनोरंजक फिल्म दर्शकों को कभी न खत्म होने वाली हंसी के रोलरकोस्टर पर ले जाने के लिए तैयार है, और ट्रेलर के लिए आने वाली सकारात्मक समीक्षाएं इसका सबूत हैं। जहां दर्शक लगातार हंसते हुए अपनी सांसें थाम रहे हैं, वहीं 'मेरे हसबैंड की बीवी' के ट्रेलर ने शादी डॉट कॉम के मालिक यानी अनुपम मित्तल को काफी प्रभावित किया है।
 
ट्रेलर देखने के बाद, अनुपम मित्तल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस अनोखे ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की, और वादा किया कि यह फिल्म मनोरंजन, हास्य और ड्रामा से भरपूर होगी। अनुपम मित्तल ने लिखा, ऑफिस में किसी ने मुझे 'मेरे हसबैंड की बीवी' का प्रोमो दिखाया और मैं हंसना बंद नहीं कर पाया। मस्त शादी मजेदार है।
 
'मेरे हसबैंड की बीवी' में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ डिनो मोरिया, हर्ष गुजराल और शक्ति कपूर भी हैं। 'मेरे हस्बैंड की बीवी' का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है, जो 'पति पत्नी और वो' और 'खेल खेल में' के बाद धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। 
 
वाशु भगनानी और पूजा फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, और वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा निर्मित, 'मेरे हसबैंड की बीवी' 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।