• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Leone flaunts her curvy figure in a thigh high slit gown hot photos goes viral
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (16:13 IST)

थाई हाई स्लिट गाउन में सनी लियोनी ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, हॉट तस्वीरें वायरल

थाई हाई स्लिट गाउन में सनी लियोनी ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, हॉट तस्वीरें वायरल - Sunny Leone flaunts her curvy figure in a thigh high slit gown hot photos goes viral
सनी लियोनी का नाम बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है। सनी भले ही फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन वह अपनी हॉट अदाओं से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। 
 
इस बार सनी लियोनी ने पिंक कलर के गाउन में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। एक्ट्रेस के गाउन में रोमांटिक गैदरिंग डिटेलिंग के साथ नेट कोर्सेट है। इस गाउन में वह अपना फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
 
ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट गाउन में सनी अपने टोन्ड लेग्स भी फ्लॉन्ट कर रही है। तस्वीरों में वह एक से बढ़कर एक अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। 
 
सनी लियोनी ने ग्लॉसी मेकअप, खुले कर्वी बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। एक्ट्रेस ने कानों में बड़े से ईयररिंग्स और पैरों में हाई हिल्स कैरी किए हैं। 
 
तस्वीरों में सनी लियोनी का किलर लुक देखने लायक है। सनी लियोनी जल्द ही फिल्म 'कैनेडी' में नजर आने वाली हैं।