• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Prime Video begins shooting for its original series Gram Chikitsalay
Last Modified: शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (15:51 IST)

प्राइम वीडियो ने शुरू की अपनी ओरिजिनल सीरीज ग्राम चिकित्सालय की शूटिंग

Prime Video Original Series
प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी ओरिजिनल सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' की शूटिंग शुरू होने की घोषणा कर दी है। यह सीरीज द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित की जा रही है, जो अपनी कई पुरस्कार विजेता और दर्शकों की पसंदीदा वेब सीरीज के लिए मशहूर है। 
 
यह कॉमेडी-ड्रामा हास्य और भावनाओं से भरपूर एक दिलचस्प कहानी पेश करेगा। इस सीरीज में अमोल पाराशर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, गरीमा विक्रांत सिंह, विनय पाठक और आकांक्षा रंजन कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। 
 
'ग्राम चिकित्सालय' एक मनोरंजक कहानी है, जो एक शहर के डॉक्टर की यात्रा को दर्शाती है, जब वह एक छोटे से कस्बे के पब्लिक हेल्थ सेंटर में काम करना शुरू करता है। यह सीरीज़ आत्म-खोज, अनपेक्षित दोस्तियों और एक नई जगह में खुद को ढालने की जद्दोजहद से जुड़ी हास्यास्पद परिस्थितियों का शानदार मिश्रण प्रस्तुत करेगी।
 
फिलहाल प्रोडक्शन चरण में, 'ग्राम चिकित्सालय' जल्द ही प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेंबर्स इस मनोरंजक सीरीज़ का आनंद उठा सकेंगे।
ये भी पढ़ें
अपने डांस स्टेप्स की वजह से जुनैद खान को सहना पड़ी ट्रोलिंग, बोले- कोई खास फर्क नहीं पड़ता...