• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. john abraham starrer film the diplomat teaser out
Last Modified: शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (14:34 IST)

जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक - john abraham starrer film the diplomat teaser out
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द डिप्लोमैट' का टीजर हो गया है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ सादिया खातीब, रेवती और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म एक भारतीय राजनयिक के पाकिस्तान से भारतीय लड़की को वापस लाने के प्रयासों की सच्ची कहानी पर आधारित है। 
 
फिल्म में जॉन अब्राहम इस्लामाबाद में भारत केपूर्व उप उच्चायुक्त जेपी सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। टीजर की शुरुआत में बताया जाता है कि दुनिया के सबसे बड़े डिप्लोमैट कौन थे, एक श्रीकृष्ण थे और एक हनुमान जी थे। वहीं इसके बाद जॉन अब्राहम की, जो डिप्लोमैट की भूमिका में हैं।
 
इसके बाद टीजर में बुर्का पहने एक महिला खुद इंडियन सिटिजन बताती हैं और जॉन की निगाहें उनपर पड़ती हैं। अगले पल जॉन अब्राहम उनके सामने पूछताछ करते दिखते हैं। जॉन कहते हैं- कुछ छुपाना मत वर्ना मुश्किल हो जाएगी तुम्हारे लिए। वहीं जॉन के पीछे ISI के लोग पड़े हैं। वो कहते हैं, 'ये पाकिस्तान है बेटा, आदमी हो या घोड़ा, सीधा नहीं चलता है, हमेशा ढाई कदम।'
 
सच्ची कहानी पर आधारित 'द डिप्लोमैट' एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार है। शिवम नायर द्वारा निर्देशित और रितेश शाह द्वारा लिखित यह फिल्म 7 मार्च, 2025 को रिलीज़ होने वाली है।  
ये भी पढ़ें
हम आपके हैं कौन में सलमान खान के मशहूर नाइटी एक्ट में माधुरी दीक्षित ने इस तरह की थी मदद, निर्देशक ने किया खुलासा