शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. junaid khan reacts to criticism for his dance says it doesnt make much difference
Last Modified: शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (17:28 IST)

अपने डांस स्टेप्स की वजह से जुनैद खान को सहना पड़ी ट्रोलिंग, बोले- कोई खास फर्क नहीं पड़ता...

अपने डांस स्टेप्स की वजह से जुनैद खान को सहना पड़ी ट्रोलिंग, बोले- कोई खास फर्क नहीं पड़ता... - junaid khan reacts to criticism for his dance says it doesnt make much difference
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं फिल्म में जुनैद खान को उनके डांस मूव्स के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है। 
 
अब जुनैद कान ने अपने डांस स्टेप्स के लिए ऑनलाइन ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है। जुनैद खान ने स्वीकार किया कि वह एक अच्छे डांसर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रोल से कोई दिक्कत नहीं है। जुनैद ने बताया कि उनके पास एक पब्लिसिस्ट टीम है जो उन्हें इंटरनेट पर होने वाली हर चीज के बारे में जानकारी देती रहती है। 
 
मनी कंट्रोल से बात करते हुए जुनैद खान ने कहा, मुझे लगता है कि मैं बहुत अच्छा डांसर नहीं हूं और लोग इसके लिए मेरा मजाक उड़ाते हैं। शायद यह अपेक्षित है। मुझे लगता है कि यह ठीक है। मुझे इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि एक सीमा से आगे, आप जानते हैं, हम सभी अपनी फिल्म को जितना संभव हो सके उतना लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। 
 
जुनैद ने कहा, जब तक आप फिल्म के बारे में जानते हैं और अगर यह आपको ट्रेलर देखने के लिए मजबूर करता है, तो यह ठीक है - आप मेरा थोड़ा मज़ाक उड़ा सकते हैं। 
 
बता दें कि अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित, जुनैद और खुशी कपूर द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक-कॉम में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, कीकू शारदा और कुंज आनंद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। एजीएस एंटरटेनमेंट और फैंटम द्वारा प्रस्तुत, लवयापा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।