मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Katrian Kaif, Coffee With Karan, Karan Johar
Written By

सलमान-कैटरीना: फिर बढ़ रही हैं नजदीकियां...

सलमान खान
कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर की खातिर सलमान खान का हाथ छोड़ दिया था। कैटरीना और रणबीर इतने करीब आ गए कि लगा कि वे शादी कर के ही मानेंगे, लेकिन रणबीर-कैटरीना को जल्दी ही समझ आ गया कि वे एक-दूजे के लिए नहीं बने हैं। वे अलग हो ए। टूटे दिल के साथ कैटरीना हताश हो गई और ऐसे समय में सलमान ने एक बार फिर कैटरीना को थामा। सभी जानते हैं कि कैटरीना के करियर बनाने में सलमान खान का कितना योगदान है। 
सलमान खान ने न केवल कैटरीना को 'टाइगर जिंदा है' जैसी बड़ी फिल्म दिला दी बल्कि कैटरीना से मेलजोल भी बढ़ा लिया। सलमान की पार्टियों में फिर एक बार कैटरीना नजर आने लगी हैं। अब दोनों की नजदीकियां फिर बढ़ने की खबर है। 
 
जल्दी ही सलमान और कैटरीना कैफ 'कॉफी विद करण' नामक टीवी शो में साथ नजर आने वाले हैं। करण जौहर ने जब सलमान-कैटरीना को साथ में लाने की सोची तो दोनों ने तुरंत हां कह कर करण को हैरान कर दिया। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि दोनों मान जाएंगे। कहा जा रहा है कि कैटरीना और सलमान फिर नजदीक आ रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
'रामायण' में विभीषण का किरदार निभाने वाले मुकेश रावल का निधन