मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mukesh Rawal, Ramayan, Vibhishan
Written By

'रामायण' में विभीषण का किरदार निभाने वाले मुकेश रावल का निधन

'रामायण' में विभीषण का किरदार निभाने वाले मुकेश रावल का निधन - Mukesh Rawal, Ramayan, Vibhishan
रामानंद सागर ने टीवी के लिए 'रामायण' बनाई थी जो बेहद लोकप्रिय हुई थी। आज भी कई लोगों को यह याद है। इसमें विभीषण की भूमिका मुकेश रावल ने निभाई थी। 65 वर्षीय मुकेश का 16 नवंबर को निधन हो गया। वे अपनी आगामी गुजराती फिल्म की डबिंग के लिए ट्रेन से जा रहे थे। दुर्घटना के कारण उनका निधन हुआ। कांदिवली रेलवे ट्रेक से उनका शव बरामद हुआ। मुकेश ने जिद, सत्ता, औजार और कसम जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया। गुजराती फिल्मों के भी वे लोकप्रिय अभिनेता थे। 
 
ये भी पढ़ें
ये हैं 3 इडियट्‍स के असली 'फुंसुख वांगडु'