गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan film kisi ka bhai kisi ki jaan new song billi billi release on march 2
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (13:18 IST)

'किसी का भाई किसी की जान' का गाना 'बिल्ली बिल्ली' इस दिन होगा रिलीज, सलमान खान ने अनोखे अंदाज में की घोषणा

'किसी का भाई किसी की जान' का गाना 'बिल्ली बिल्ली' इस दिन होगा रिलीज, सलमान खान ने अनोखे अंदाज में की घोषणा | salman khan film kisi ka bhai kisi ki jaan new song billi billi release on march 2
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का पहला गाना 'नैय्यो लगदा' रिलीज हो चुका है। अब सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपने हमेशा की तरह खास आउट-ऑफ-द-बॉक्स स्टाइल में, जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से अगले गाने 'बिल्ली बिल्ली' के रिलीज की घोषणा कर दी है।

 
सलमान खान ने 'बिल्ली बिल्ली' गाने का एक टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हालांकि फैंस के उत्साह को एक स्तर ऊपर ले जाते हुए मेगास्टार ने गाने के दृश्यों के बजाय वीडियो में कुछ प्यारी बिल्लियों के साथ सिर्फ गाने का ऑडियो जारी किया है 
 
गाने के टीजर को जबरदस्त तरीके से पसंद किया जा रहा है। फिल्म के निर्माताओं ने सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ऑडियो भी जारी किया है। ऐसे में अब ऑडियो रिलीज़ के बाद, नेटिज़न्स ने गाने के वीडियो रिलीज़ के लिए अपनी बेसब्री को दिखाया है और वह उसे देखने का और इंतेजार नहीं कर सकते हैं।
 
यह गाना 2 मार्च को रिलीज होगा। 'बिल्ली बिल्ली' एक ऊर्जा से भरा और जबरदस्त पंजाबी डांस नंबर है, जिसके जरिए पहली बार मेगास्टार सलमान खान और गायक सुखबीर एक गाने पर सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि सुखबीर चार्टबस्टर गानों के लिए जाने जाते हैं जिन्हें सामाजिक समारोहों और पार्टियों में पसंद किया जाता है।
 
पेप्पी डांस नंबर, बिल्ली बिल्ली शुरुआती रुझानों के अनुसार चार्टबस्टर बनने की राह पर है। वहीं, गाने का संगीत सुखबीर ने दिया है और जिसे कुमार ने लिखा है। सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन, किसी का भाई किसी की जान, फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है। 
 
फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। फ़िल्म में सलमान खान की हर फिल्म को तरह ही सभी एलिमेंट हैं, जैसे एक्शन और रोमांस। यह फिल्म ईद 2023 पर दस्तक देने के लिए तैयार है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज़ होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
लाल रंग का रबर बैंड : पति पत्नी का चुटकुला हैरान कर देगा आपको भी...