बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dunki director rajkumar hirani says shahrukh khan completes two days shooting with in 2 hours
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 26 फ़रवरी 2023 (15:51 IST)

2 दिन की शूटिंग शाहरुख खान पूरी कर लेते हैं 2 घंटे में, 'डंकी' निर्देशक राजकुमार हिरानी ने की तारीफ

2 दिन की शूटिंग शाहरुख खान पूरी कर लेते हैं 2 घंटे में, 'डंकी' निर्देशक राजकुमार हिरानी ने की तारीफ | dunki director rajkumar hirani says shahrukh khan completes two days shooting with in 2 hours
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' की सफलता एंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म के बाद शाहरुख राजकुमार हिरानी की 'डंकी' और एटली की फिल्म 'जवान' में नजर आने वाले हैं। डंकी के जरिए शाहरुख पहली बार राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं। हाल ही में राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान संग काम करने का अनुभव साझा किया है। उन्होंने किंग खान की तारीफ की है।

 
राजकुमार हिरानी ने कहा, “‘डंकी एक हाई परफॉर्मेंस फिल्म है। इसमें बहुत सारे मोनोलॉग और लंबे सीन हैं। लेकिन, शाहरुख ने पूरी स्क्रिप्ट याद कर ली और अच्छी तरह से अपने दिमाग में बिठा ली। उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव था।
 
उन्होंने कहा, शाहरुख खान अपने घर पर एक-एक सीन के वीडियो शूट करते हैं और मुझे भेजते हैं। वह करीब 15 तरह से हर एक सीन करके बताते हैं। इससे पहले कि मैं सेट पर जाऊं, मुझे पता होता है कि वह क्या करने वाले हैं।
 
हिरानी ने कहा, कभी-कभी मैंने एक शूट के लिए दो दिन रखे हैं लेकिन शाहरुख उसे दो घंटे में पूरा कर लेते हैं। उनका लैंग्वेज पर बहुत अच्छा कमांड है और उनकी पर्सनालिटी बेहद अट्रैक्टिव है। शाहरुख अपनी टीम को बेहद खुश रखते हैं। सब एक साथ खाते और पार्टी करते हैं। टीम उनके लिए परिवार है। काश! मैंने पहले ही उनके साथ काम किया होता।
 
बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों डंकी और जवान की शूटिंग में बिजी है। फिल्म डंकी साल 2023 के दिसंबर में रिलीज होने वाली है। इस‍ फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'3 इडियट्स' के लिए करीना कपूर के 5 लुक हुए थे डिसाइड, 14 साल बाद सामने आई तस्वीरें