शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. students recreated song kabhi kabhie aditi zindagi aamir khan productions praised
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (17:10 IST)

स्टूडेंट्स ने 'कभी कभी अदिति जिंदगी' गाने को किया रिक्रिएट, आमिर खान प्रोडक्शंस ने की तारीफ

स्टूडेंट्स ने 'कभी कभी अदिति जिंदगी' गाने को किया रिक्रिएट, आमिर खान प्रोडक्शंस ने की तारीफ | students recreated song kabhi kabhie aditi zindagi aamir khan productions praised
साल 2008 में आमिर खान प्रोडक्शंस ने 'जान तू या जानें न' नाम की एक क्लासिक हिंदी फिल्म बनाई थी जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला। ये फिल्म नए जमाने में दोस्ती को परिभाषित करती है। फिल्म की कमिंग ऑफ द ऐज रोमांटिक कॉमेडी से लेकर इसके चार्टबस्टर गाने तक सब एवरग्रीन क्लासिक है। इस बात का सबूत एक बार फिर हाल में तब देखने मिला जब जब कॉलेज स्टूडेंट्स ने इस फिल्म के गाने को क्रिएट किया।

 
सेंट जेवियर कॉलेज की एक्स्ट्रा करिकुलर कमेटी के स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने फेयरवेल के लिए फिल्म के लोकप्रिय गाने 'कभी कभी अदिति ज़िंदगी' को फिर से क्रिएट किया। आमिर खान प्रोडक्शंस ने मौके का फायदा उठाते हुए उनके प्यार को स्वीकार किया और स्टूडेंट्स की तारीफ की जिन्होंने सालों बाद भी फिल्म के इस गानें पर अपना प्यार बरसाया है।
 
स्टूडेंट्स द्वारा रि-क्रिएटेड इस वर्जन को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने स्टूडेंट्स की तारीफ की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, @ecc.sxc से री-पोस्ट इतने साल बाद हमारे गीत कभी कभी अदिति को आपके द्वारा मिल रहें इस प्यार को देखकर बहुत अच्छा लगा बहुत अच्छा काम किया आप लोगों ने।
  
'जाने तू ...या जाने न' आमिर खान प्रोडक्शंस की एक अल्टिमेट एवरग्रीन ब्लॉकबस्टर फिल्म है। जबकि फिल्म के हर गानों को आज तक जनता से प्यार मिल रहा है, वहीं इसका 'कभी कभी अदिति ज़िंदगी' गाना बेहद स्पेशल है और हर किसी की लिस्ट में रहता है, जिसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है कि सालों बाद भी स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने इसे रिक्रिएट किया है। 
 
इस फिल्म ने ज्यादातर युवाओं से अपील की, और फिल्म में इमरान खान और जेनेलिया डीसूजा द्वारा निभाई गई जय और अदिति के केयरफ्री किरदारों के साथ भी उन्होंने खूब कनेक्ट किया था।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा की मां ने खोली कॉमेडियन की पोल, सुनाया बचपन का मजेदार किस्सा