शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kids favorite show baalveer start the q tv channel
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (12:01 IST)

द क्यू टीवी चैनल लेकर आ रहा बच्चों का पसंदीदा शो 'बालवीर'

द क्यू टीवी चैनल लेकर आ रहा बच्चों का पसंदीदा शो 'बालवीर' | kids favorite show baalveer start the q tv channel
भारत का सबसे पसंदीदा सुपरहीरो धारावाहिक 'बालवीर', एक बार फिर दर्शकों को मनोरंजन करने आ रहा है। देशभर से बच्चों समेत हर उम्र वर्ग से मिले प्यार व समर्थन को देखते हुए यह शो, रविवार 26 फरवरी, से डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध, द क्यू टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाला है। दर्शक, चैनल के माध्यम से हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार, छोटे पर्दे के अब तक के सबसे बड़े सुपरहीरो के रूप में उभरे, बालवीर के धमाकेदार एपिसोड्स का आनंद ले सकते हैं। 

 
शनिवार व रविवार को शो का रिपीट टेलीकास्ट भी देखा जा सकता है। धरती और अंतरिक्ष लोक के इस दमदार सुपर एक्शन शो में एक्टर देव जोशी ने सुपरहीरो 'बालवीर' की मुख्य भूमिका निभाई है। 
 
यह कहानी बालवीर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे परियों ने गोद लिया है और जिसके पास 7 परियों की शक्तियां हैं। बालवीर एक ऐसा युवा सुपरहीरो है, जो सभी बच्चों को बुराई से बचाने और उनके दिलों को अच्छाई के लिए खुला रखने की सीख देता है। 
 
वहीं नाम के अनुरूप बालवीर बहादुर तो है ही साथ ही साथ अपने मजाकिया अंदाज, मीठी भाषा और बुद्धिमानी के लिए भी जाना जाता है। दर्शक इस शो को पूरे परिवार के साथ दिलचस्पी से देखना पसंद करते हैं। 
 
अब एक बार फिर द क्यू टीवी चैनल के माध्यम से बालवीर के फैंस शो के रोमांचकारी एपिसोड्स का आनंद ले सकते हैं। साथ ही फ्रीडिश के माध्यम से शो को ग्रामीण और सुदूर इलाकों में भी दर्शकों से जुड़ने का मौका मिलेगा।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
मस्त जोक : ससुराल में दामाद के खाने का मीनू पढ़कर हंसी नहीं रुकने वाली