सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shruti haasan wraps up prabhas starrer salaar shooting
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : रविवार, 28 जनवरी 2024 (10:19 IST)

श्रुति हासन ने खत्म की प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' की शूटिंग

shruti haasan wraps up prabhas starrer salaar shooting - shruti haasan wraps up prabhas starrer salaar shooting
प्रभास स्टारर 'सालार' साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से है, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फैंस तो फिल्म को लेकर इस कदर एक्साइटेड है कि उन्होंने साल की शुरूआत ही 'साल नही सालार है' ट्रेंड करना शूरू कर दिया है। सालार में प्रभास डबल रोल में नजरआने वाले हैं। फिल्म में प्रभास के साथ ही श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं, जबकि जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 

 
होम्बले फिल्म्स के बैनर तले प्रशांत नील के इस प्रोजेक्ट का निर्माण बहुत ही भव्य तरीके से किया जा रहा है। मेकर्स फिल्म से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर भी कर रहें है। हाल में सालार के मेकर्स ने फिल्म की प्रोग्रेस शेयर करते हुए सेट से नाइट शूट की एक झलक दिखाई थी। 
 
अब उन्होंने फिल्म की फीमेल लीड श्रुति हासन के हिस्से की शूटिंग खत्म होने का एलान किया है। फिल्म में श्रुति, आद्या के किरदार में हैं। इस खबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सालार के मेकर्स ने एक तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इट्स अ रैप फॉर आद्या, श्रुति हासन। 
 
सालार निस्संदेह 2023 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। यह सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि यह प्रभास और प्रशांत नील के बीच सबसे बड़े सहयोग को चिह्नित करता है।
 
खबर यह भी है कि होम्बले फिल्म्स की सालार को बहुत बड़े पैमाने पर बनाया गया है और इसका बजट लगभग 400+ करोड़ रुपये का है। जबकि केजीएफ की गतिशील टीम और तकनीशियन भी सालार का हिस्सा हैं, कह सकते हैं कि सालार का युग शुरू हो गया है। ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज़ हो रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya