रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakhi sawant reveals her husband adil khan durrani is a driver video goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (14:31 IST)

बिजनेसमैन नहीं ड्राइवर निकला राखी सावंत का पति आदिल खान दुर्रानी, एक्ट्रेस ने रो-रोकर बताया सच

बिजनेसमैन नहीं ड्राइवर निकला राखी सावंत का पति आदिल खान दुर्रानी, एक्ट्रेस ने रो-रोकर बताया सच | rakhi sawant reveals her husband adil khan durrani is a driver video goes viral
'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत बीते काफी समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बीते दिनों राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग निकाह की तस्वीरें शेयर करके सभी को चौंका दिया था। इसके बाद राखी ने अपने पति पर कई आरोप लगाए थे। आदिल इन दिनों जेल में बंद हैं। राखी सावंत हर दिन आदिल को लेकर नए-नए खुलासे कर रही हैं। अब राखी ने आदिल खान दुर्रानी को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है। 

 
शादी से पहले राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी को फैंस से यह कहकर इंट्रोड्यूस करवाया था कि वह मैसूर के एक रईस बिजनेसमैन हैं। उनका एक कार शोरूम हैं। इतना ही नहीं राखी ने बताया था कि आदिल ने उन्हें दुबई में एक घर और कार गिफ्ट की है।
 
अब एक नए वीडियो में राखी सावंत कह रही हैं कि आदिल खान कोई बिजनेसमैन नहीं बल्कि ड्राइवर है। वीडियो में राखी सावंत कार में बैठी हुई नजर आ रही है। वह रोते हुए कह रही हैं कि उनका पति ड्राइवर है और वह झोपड़ पट्टी में रहता है। उन्हें नहीं पता था कि वह अब्बास जी का ड्राइवर है।
 
वीडियो में राखी कहती हैं, उन्हें गरीबों से दिक्कत नहीं है लेकिन कम से कम आदिल को उन्हें ये सच्चाई पहले ही बता देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा था कि वे ओनर हैं लेकिन वे तो ड्राइवर निकले। आदिल ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। 
 
हाल ही में राखी सावंत अपने ससुराल मैसूर पहुंची थीं। वहां पर उन्हें इस बात का पता चला कि आदिल ड्राइवर है। आदिल झोपड़ पट्टी में परिवार के साथ रहते हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सेल्फी फिल्म समीक्षा: सुपरस्टार और कॉमनमैन का महाबोर घमासान