सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui wife aaliya siddiqui files rape complaint against actor
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (16:43 IST)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी आलिया ने दर्ज कराया रेप केस

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी आलिया ने दर्ज कराया रेप केस | nawazuddin siddiqui wife aaliya siddiqui files rape complaint against actor
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी के संग चल रहे विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। नवाजुद्दीन पर उनकी पत्नी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आलिया का कहना है कि उन्हें एक कमरे में बंद करके रखा जाता था। टॉयलेट के इस्तेमाल की अनुमति नहीं थी। अब आलिया ने नवाजुद्दीन पर एक और गंभीर आरोप लगाया है। नवाजुद्दीन पर रेप का आरोप लगाया है।

 
आलिया सिद्दीकी ने अपने सोशल मीडिया आकउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस में वह रोते हुए कह रही हैं कि अभिनेता उनसे उनके बच्चों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। नवाज ने कल कोर्ट में कहा कि ये बच्चे उनको चाहिए। वो बच्चों की कस्टडी चाहते हैं। मैं सिर्फ आप लोगों से ये जानना चाहती हूं कि जिस शख्स ने बच्चों को कभी महसूस ही नहीं किया, उसको पता ही नहीं कि डायपर कितने का आता है, डायपर पहनाते कैसे हैं। 
 
आलिया ने कहा, उसको ये नहीं पता चला कि बच्चे कैसे बड़े हो गए। 12 साल के कैसे हो गए। किस बच्चे का कपड़ा कब, किस एज में चेंज होता है, उसको कुछ नहीं पता। वो बच्चे मुझसे छीन के अपने पावर से ये दिखाना चाहता है कि वो बहुत अच्छा बाप है, अच्छा बाप नहीं, बुजदिल बाप है कि एक मां से उसका बच्चा छीन रहा है।
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, एक महान एक्टर जो महान इंसान बनने की कोशिश किया करता है अक्सर। उसकी बेरहम मां जो मेरे मासूम बच्चों को नाजायज बोलती है और ये घटिा आदमी चुप रहता है। वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कल ही इसके खिलाफ रेप की शिकायत (सबूत के साथ) दर्ज कराई है। कुछ भी हो जाए इन बेरहम हाथों में अपने मासूम बच्चों को नहीं जाने दूंगी।
 
बता दें कि इससे पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरूनिसा ने आलिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां की शिकायत के आधार पर मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने एक्टर की पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज किया था। वर्सोवा पुलिस ने नवाज की पत्नी को पूछताछ के लिए भी बुलाया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
श्रुति हासन ने खत्म ही प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' की शूटिंग