शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoors father in laws shocked reaction when he met actor for the first time
Written By WD Entertainment Desk

जब अपने ससुर से पहली बार मिलने पहुंचे थे शाहिद कपूर, ऐसा था मीरा राजपूत के पिता का रिएक्शन

जब अपने ससुर से पहली बार मिलने पहुंचे थे शाहिद कपूर, ऐसा था मीरा राजपूत के पिता का रिएक्शन | shahid kapoors father in laws shocked reaction when he met actor for the first time
Shahid Kapoor Mira Rajput Wedding anniversary: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत इंडस्ट्री के पावर कपल्स की लिस्ट में शुमार है। दोनों की बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं। शाहिद कपूर ने 34 साल की उम्र में 21 साल की मीरा राजपूत संग शादी रचाई थी। शाहिद और मीरा की शादी को 7 जुलाई को 8 साल पूरे हो गए हैं।
 
शादी के बाद शाहिद और मीरा की उम्र में 13 साल के फासले को लेकर बॉलीवुड में खूब चर्चा हुई थी। एक शो में शाहिद कपूर ने बताया था कि जब वह पहली बार अपने ससुर से मिले तो उनका रिएक्शन कैसा था। 'द कपिल शर्मा शो' में शाहिद ने बताया था कि उनके ससुर यानी कि उनकी पत्नी मीरा राजपूत के पिता जब अपने होने वाले दामाद (शाहिद) से पहली बार मिले, तो वो शाहिद से जरा भी प्रभावित नहीं थे। 
 
इसकी वजह यह थी कि शाहिद कपूर तब अपनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' के किरदार टॉमी सिंह की तरह नजर आते थे और वो अपनी शूटिंग के दौरान ही उनसे मिलने पहुंचे थे। अपने इस मजेदार अनुभव का जिक्र करते हुए शाहिद कपूर ने बताया था, मैंने अपनी फिल्म उड़ता पंजाब की वजह से अपने बाल रंग लिए थे और इसमें मेरा किरदार थोड़ा अलग दिखाया गया था। 
 
शाहिद ने कहा था, उसके (मीरा राजपूत) पिता बहुत ही... मेरा मतलब है वो फॉर्मल शर्ट और पैंट पहनते हैं और बड़ी सफाई से हेयर स्टाइल रखते हैं और हर रोज शेव करते हैं। वो इसी तरह रहते हैं और जब उन्होंने मुझे पहली बार देखा तो उनके चेहरे का लुक देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वो ये सोच रहे हों कि 'मेरी बेटी किससे शादी कर रही है?' 
 
यह किस तरह का लड़का है? तो अब जब मैं उनसे मिलने जाता हूं तो मैं अपने बालों में अच्छी तरह से कंघी करके जाता हूं और मुझे देखकर उनकी आंखें खुशी से चमक उठती हैं।
 
एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने इस बात का भी खुलासा किया था कि जब वह पहली बार मीरा राजपूत से मिले थे तब नर्वस हो गए थे। एक्टर ने कहा था, उस वक्त मौसम काफी अच्छा था। शाम के 5 बजे हुए थे। मैंने देखा की मीरा के चेहरे पर शाम की धूप पड़ रही थी। अचानक वो मेरी तरफ पलटी और मुस्कुराते हुए मुझ से बात करने लगी। 
 
उन्होंने कहा कि मीरा को देखने के बाद मैं मन ही मन में सोच रहा था कि ये लड़की कितनी यंग है। इसके बाद मुझे लगा कि मैं उसे लाइक कर रहा हूं। शुरू-शुरू में मैं काफी नर्वस था। मीरा और मेरी उम्र में काफी अंतर था। लेकिन वक्त के साथ सबकुछ ठीक हो गया।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'आदिपुरुष' विवाद पर मनोज मुंतशिर ने बिना शर्त माफी मांगी, बोले- भगवान बजरंग बली सब पर कृपा करें...