शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kapil sharma mother reveal comedian childhood secrets
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 26 फ़रवरी 2023 (11:26 IST)

कपिल शर्मा की मां ने खोली कॉमेडियन की पोल, सुनाया बचपन का मजेदार किस्सा

कपिल शर्मा की मां ने खोली कॉमेडियन की पोल, सुनाया बचपन का मजेदार किस्सा | kapil sharma mother reveal comedian childhood secrets
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस शो में कई सेलेब्स कपिल के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आते हैं। अब शो में अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'सेल्फी' के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचने वाले हैं। खास बात यह है कि अक्षय के साथ कपिल शर्मा की मां जनक रानी भी नजर आएंगी। शो में कपिल की मां अपने बेटे के बचपन के किस्से बताती नजर आने वाले हैं।

 
हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में कपिल की मां बताती हैं कि वह बचपन में कितने शैतान थे। वीडियो में कपिल शर्मा की मां और अक्षय कुमार पंजाबी में बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अक्षय कुमार कपिल की मां से उनके बचपन को लेकर सवाल करते हैं। 
 
अक्षय पूछते हैं क्या उन्होंने कभी कपिल को बचपन में ये कहा था कि मेहमान आए हैं चलो उन्हें हंसाओ। इस पर कपिल की मां जनक रानी ने कहा कि कपिल बचपन में शरारती नहीं था। इस पर अक्षय हैरान रह गए और कहते हैं, 'अगर वह शैतान नहीं है तो इसका मतलब ये है कि दुनिया में कोई भी शरारती नहीं है।'
 
इसके बाद कपिल शर्मा की मां एक किस्सा सुनाते हुए कहती हैं, एक बार जब कपिल छोटे थे तो उन्होंने क्वार्टर में रात में लोगों के घरों के सामने पुड़िया (पैकेट) रख दी। पड़ोसी सुबह उठते ही सोचने लगे कि अरे कौन मर गया। किसने हमारे घर के बाहर जादू टोना कर दिया। ये सुनते ही अक्षय और कपिल जोर जोर से हंसने लगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्टर सचिन श्रॉफ दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे