शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan film kabhi eid kabhi diwali releasing on 30 december 2022
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (13:50 IST)

नए साल पर धमाका करेगी सलमान खान की 'कभी ईद कभी दिवाली', रिलीज डेट आई सामने

नए साल पर धमाका करेगी सलमान खान की 'कभी ईद कभी दिवाली', रिलीज डेट आई सामने | salman khan film kabhi eid kabhi diwali releasing on 30 december 2022
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' काफी वक्त से चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली हैं। 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग शुरू होने से पहले ही इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है।

 
साजिद नाडियावाला निर्मित 'कभी ईद कभी दीवाली' 30 दिसंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है। इसकी जानकारी नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने ट्वीट कर दी है। साथ ही सलमान और साजिद की एक तस्वीर भी शेयर की है।
 
'कभी ईद कभी दीवाली' का सब्जेक्ट सलमान खान और साजिद के दिल के काफी करीब है। कहानी खुद साजिद नाडियाडवाला की है और वह कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन, एक्शन और सोशल मैसेज को इस फिल्म की कहानी के जरिए दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित हैं। 
 
इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े रोमांस करती नजर आएंगी। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा दक्षिण भारतीय सुपरस्टार वेंकटेश भी नजर आ सकते हैं। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
विद्या बालन की 'जलसा' का टीजर आया सामने, इस दिन अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी फिल्म