बच्चन पांडे : इतनी बार रिजेक्ट होने के बाद फाइनल हुआ था अक्षय कुमार का गैंगस्टर लुक
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार खूंखार गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही अक्षय के लुक की जमकर तारीफ की जा रही है।
फिल्म में अक्षय कुमार का अवतार बेहद रफ है, उनकी भूमिका के मुताबिक उनके चहरे पर निशान, दाढ़ी और मूंछ और गले में भारी सोने की चैन के साथ किरदार में जान डालने के लिए काले शर्ट के साथ नीली डेनिम पहने हुए दिखाया गया है। अक्षय के इस अवतार को फिल्म के लिए मेकर्स ने कुल 8 अन्य अवतारों को खरिज करने के बाद खास तौर पर चुना है।
ऐसे में अब फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया है कि अक्षय और साजिद, बच्चन पांडे के लुक के लिए कुछ अलग आजमाने की कोशिश करने को लेकर बेहद उत्साहित थे, जिसकी वजह से वह क्रिएटिव टीम के साथ ब्रेन स्टॉर्म के लिए बैठे थे, ताकि वह अपने कल्पनाओं को असलियत का आइना दिखा सकें।
टीम ने काफी समय तक खलनायक बच्चन पांडे के लिए सही लुक की तलाश की। कम से कम 8 तरह के परिवर्तन और संयोजनों की कोशिश करने के बाद, उन्होंने अक्षय के लिए इस लुक को चुना और इसके साथ आगे बढ़े।
निर्माताओं ने बच्चन पांडे के रूप में अक्षय कुमार के अब तक कुल 3 पोस्टर जारी किए हैं, जो उनके खतरनाक रूप की एक झलक देते हैं। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी अक्षय का नया अंदाज और लुक दर्शकों को भा रहा है और वह इसे दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं।
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, 'बच्चन पांडे', जिसका ट्रेलर और हाल ही में जारी हुए गाने को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, में अक्षय के साथ कृति सनोन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडिस के साथ एक प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी भी शामिल है। 'बच्चन पांडे' 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।