शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vidya balan shefali shah film jalsa teaser out
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (15:00 IST)

विद्या बालन की 'जलसा' का टीजर आया सामने, इस दिन अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी फिल्म

विद्या बालन की 'जलसा' का टीजर आया सामने, इस दिन अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी फिल्म - vidya balan shefali shah film jalsa teaser out
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन और शेफाली शाह जल्द ही फिल्म 'जलसा' में साथ नजर आने वाली हैं। बीते दिनों इस फिल्म से दोनों एक्ट्रेसेस का फर्स्ट लुक सामने आया था। अब प्राइम वीडियो ने थ्रिलर ड्रामा, ‘जलसा’ का मनोरंजक टीज़र रिलीज कर दिया है।

 
जलसा का टीजर दर्शकों को उस दुनिया में ले जाता है जो रोमांच से भरा है, और हमें इस बेहद आकर्षक और मनोरम कहानी में आगे जो होने वाला है, उसकी एक झलक देता है। टीजर में एक एक्सीडेंट होते दिखाया गया है। विद्या बालन और शेफाली शाह पैनिक करतीं और परेशान होती नजर आ रही हैं। फिल्म में एक्टर इकबाल खान भी हैं।
 
मंत्रमुग्ध कर देने वाले अभिनय और स्टोरीलाइन से भरपूर, थ्रिलर ड्रामा 'जलसा' आपको जोड़े रखने का वादा करता है, जिससे आप और ज्यादा आकर्षण की अपेक्षा रखते हैं। जलसा का ग्लोबल प्रीमियर 18 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में होगा।
 
सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित 'जलसा' संयुक्त रूप से भूषण कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज़), विक्रम मल्होत्रा, शिखा शर्मा (अबुदंतिया एंटरटेनमेंट) और सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्मित है। फिल्म में विद्या बालन, शेफाली शाह, मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव, शफीन पटेल, और सूर्या कसीभटला जैसे ख़ास कलाकार एक तारकीय भूमिका निभा रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
किसानों को सपोर्ट करने के लिए पंकज त्रिपाठी ने किया यह काम