रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rudra the edge of darkness raashii khanna was nervous working with ajay devgn
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (15:23 IST)

रूद्र- द एज ऑफ डार्कनेस : अजय देवगन के साथ काम करने को लेकर नर्वस थीं राशि खन्ना

रूद्र- द एज ऑफ डार्कनेस : अजय देवगन के साथ काम करने को लेकर नर्वस थीं राशि खन्ना - rudra the edge of darkness raashii khanna was nervous working with ajay devgn
साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस राशि खन्ना जल्द ही अजय देवगन के साथ वेब सीरीज 'रूद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' में नजर आने वाली हैं। इस वेब सीरीज से राशि खन्ना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू भी करने जा रही हैं। 

 
अजय देवगन के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए राशि खन्ना ने बताया कि वह पहले बहुत नर्वस थीं, लेकिन शूटिंग के दौरान अजय का दूसरा ही रूप सामने आया।
 
राशि खन्ना ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं अजय के साथ काम करने को लेकर बहुत नर्वस थी। लेकिन, जब उनसे मुलाकात हुई तो महसूस किया कि वह बेहद विनम्र इंसान हैं। उनके साथ बातचीत करना बड़ा आसान है। मैं अपने किरदार को निभाने में जितना भी कामयाब हुई, वह उनकी और हमारे निर्देशक की वजह से। 
 
उन्होंने कहा, अजय सर बहुत सपोर्टिव रहे और मुझे सहज महसूस करवाते रहे। कुछ दृश्य मैं उनकी मदद के बिना नहीं कर सकती थी। खासकर, मेरा इंट्रोडक्शन सीन।
 
गौरतलब है कि रूद्र- द एज ऑफ डार्कनेस एक क्राइम-थ्रिलर सीरीज है, जिसे राजेश मापूसकर ने निर्देशित किया है। सीरीज 4 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिन्दी के अलवा मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषाओं में रिलीज की जाएगी। 
ये भी पढ़ें
टी-सीरीज के लिए गाना गाएंगे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, बोले- कुछ धमाकेदार लेकर आऊंगा...