सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. karanvir bohra is the fifth contestant of kangana ranaut show lock upp
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (14:35 IST)

कंगना रनौट के 'लॉक अप' के पांचवें कैदी बने करणवीर बोहरा

कंगना रनौट के 'लॉक अप' के पांचवें कैदी बने करणवीर बोहरा - karanvir bohra is the fifth contestant of kangana ranaut show lock upp
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट जल्द ही रियलिटी शो 'लॉक अप : बैडएस जेल अत्याचारी खेल' लेकर का रही हैं। इस शो में कंगना की जेल में 16 लोकप्रिय सेलिब्रिटी प्रतियोगी बंद होगे। हर दिन इस शो के कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा हो रहा है। 

 
अब निशा रावल, मुनव्वर फारूकी, पूनम पांडे और बबीता फोगाट के बाद शो के पांचवे कंटेस्टेंट के नाम का भी खुलासा हो गया है। टीवी एक्टर करणवीर बोहरा भी कंगना की जेल में बंद होंगे। 
 
शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें करणवीर बोहरा मीडिया से घिरे नजर आ रहे हैं। उनकी तस्वीरें खिंची जा रही है, लेकिन अचानक वो लॉकअप में चले जाते हैं। 
 
करणवीर बोहरा भारतीय दर्शकों के लिए एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्हें खतरों के खिलाड़ी 5, नागिन 2, कसौटी जिंदगी की में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। 
 
इस शो को कंगना रनौट होस्ट करेंगी। इसमें 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्रिटीज़ उन सुविधाओं के बिना महीनों तक जेल में बंद रहेंगे जिन्हें हम आम तौर पर 'फ़ॉर ग्रांटेड' लेते हैं। यह शो 27 फरवरी 2022 में प्रीमियर के लिए तैयार है। ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर इस शो को अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर 24x7 लाइव स्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को प्रतियोगियों के साथ सीधे बातचीत करने की भी अनुमति देंगे।  
ये भी पढ़ें
रूद्र- द एज ऑफ डार्कनेस : अजय देवगन के साथ काम करने को लेकर नर्वस थीं राशि खन्ना