बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ram gopal varma lesbian film dangerous khatra set to release on theatres
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022 (18:08 IST)

राम गोपाल वर्मा की लेस्बियन पर बनी फिल्म 'खतरा : डेंजरस' सेंसर बोर्ड से हुई पास, इस दिन होगी रिलीज

Ram Gopal Varma
निर्देशक राम गोपाल वर्मा इन दिनों कई बोल्ड फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। इन फिल्मों को वो अपने प्राइवेट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करते हैं। इसी के साथ राम गोपाल वर्मा भारत की पहली लेस्बियन पर बनी मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म  'खतरा : डेंजरस' भी लेकर आ रहे हैं।

 
राम गोपाल वर्मा की यह फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में हैं। अब यह फिल्म सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। भारत में पहली बार लेस्बियन लव स्टोरी पर बनी फिल्म 'खतरा : डेंजरस' 8 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। 
 
अपने बोल्ड सब्जेक्ट और महिला समलैंगिक प्रेम कहानी को लेकर फिल्म सेंसर बोर्ड से पास होने के इंतजार में थी और फिर 'A' सर्टिफिकेट के साथ इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास किया। राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर के जरिए फिल्म के पोस्टर पर रिलीज डेट साझा कर खुशी जताई हैं। 
 
हाल ही में अपने इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने कहा था कि  हमने बहुत ज्यादा 'खतरा : डेंजरस' के सेंसर से गुजरने की उम्मीद नहीं की थी क्योंकि यह दो महिलाओं के बीच एक प्रेम कहानी है, लेकिन धारा 377 के निरस्त होने पर समलैंगिक संबंधों को वैध कर दिया गया है। खतरा : डेंजरस पहली भारतीय लेस्बियन फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलने पर मैं काफी खुश हूं, अगर इसे A सर्टिफिकेट नही मिलता तो मैं बहुत निराश होता।
 
फिल्म की कहानी दो औरतों के बीच प्यार और उनके समलैंगिक रिश्तों पर आधारित हैं। जो इस पुरुष प्रधान समाज से असंतुष्ट होकर एक दूसरे की तरफ आकर्षित होती हैं। इस क्राइम थ्रिलर–ड्रामा फिल्म में काफी बोल्ड और इंटिमेट सीन शूट हुए हैं। फिल्म में साउथ फिल्मों की हॉट सायरन अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड किरदार में हैं।
ये भी पढ़ें
आप गलत ग्रह पर हैं : यह है जोक ऑफ द डे