गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. babita phogat is the fourth contestant of kangana ranaut show lock upp
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022 (17:49 IST)

कंगना रनौट के 'लॉक अप' में दंगल करेंगी बबीता फोगाट, शो में हुई एंट्री

कंगना रनौट के 'लॉक अप' में दंगल करेंगी बबीता फोगाट, शो में हुई एंट्री - babita phogat is the fourth contestant of kangana ranaut show lock upp
ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित होने वाले बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो 'लॉक अप : बैडएस जेल अत्याचारी खेल' को लेकर चर्चा दिनों दिन बढ़ रही है। इस शो को बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट होस्ट करने वाली हैं। कंगना की जेल में 16 लोकप्रिय सेलिब्रिटी प्रतियोगी बंद होंगे।

 
निशा रावल, मुनव्वर फारूकी और पूनम पांडे के नाम का खुलासा करने के बाद अब शो के चौथे कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है। 'दंगल गर्ल' कुश्ती चैंपियन बबीता फोगाट इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। वह कंगना की जेल में दंगल के दांव पेंच दिखाएंगी। 
 
हाल ही में रिलीज शो के प्रोमो वीडियो में बबीता फोगाट लॉक अप के अंदर दंगल करने के लिए तैयार दिख रही हैं। वह पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रही हैं। वीडियो में बबीता को कहते सुना जा सकता हैं, 'आपने मेरे ऊपर बनी फिल्म तो देख ही ली होगी, लेकिन अब मैं आ रही हूं असली दंगल करने। हमारी छोरियां, छोरों से कम हैं के।'
 
बता दें कि बबीता फोगाट ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला कुश्ती में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवशाली महसूस करवाया था। उन्होंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स, 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल और 2012 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल जीता और बाद में 2019 में राजनीति में कदम रखा।
 
शो 'लॉक अप' की बात करे तो इसमें 16 सेलेब्रिटीज उन सुविधाओं के बिना महीनों तक जेल में बदं रहेंग जिन्हे हम आम तौर पर 'फॉर ग्रांटेड' लेते हैं। यह शो 27 फरवरी से प्रीमियर के लिए तैयार है। ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर इस शो को अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर 24×7 लाइव स्ट्रीम करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
राम गोपाल वर्मा की लेस्बियन पर बनी फिल्म 'खतरा : डेंजरस' सेंसर बोर्ड से हुई पास, इस दिन होगी रिलीज