बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rubina Dilaiks X Account Gets Hacked Actress Asks Fans To Report It
Last Modified: शुक्रवार, 24 मई 2024 (12:12 IST)

रुबीना दिलैक का X अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने फैंस से की यह अपील

Rubina Dilaik's Twitter account hacked
Rubina's X account hacked: सेलेब्स अपने फैंस संग जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। लेकिन कई बार इनके अकाउंट हैकर्स के निशाने पर आ जाते हैं। वहीं अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का एक्स अकाउंट हैक हो गया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी है। 
 
हैकर्स ने रुबीना दिलैक के एक्स अकाउंट की प्रोफाइल फोटो के साथ-साथ यूजरनेम भी बदल दिया है। रुबीना ने अपने एक्स अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, मेरा X (ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है! प्लीज एंगेज ना करें और प्लीज ‘रिपोर्ट इट एज हैक’ करें। 
 
वहीं रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, यह आपको इंफॉर्म करने के लिए है कि रुबीना का X अकाउंट हैक हो गया है। प्लीज हैकर को रिप्लाई ना करें, एंगेज और रिएक्ट ना करें।
 
बता दें कि रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म Bhaiyya Ji रिलीज, एक्टर बोले- प्रेम और रिश्तों के खोने के इमोशन पर आधारित