शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. malaika arora reaction to shahrukh khan health gives tips to avoid heat stroke
Last Modified: शुक्रवार, 24 मई 2024 (11:15 IST)

मलाइका अरोरा को सताई शाहरुख खान की चिंता, लू से बचने के दिए टिप्स

malaika arora reaction to shahrukh khan health gives tips to avoid heat stroke - malaika arora reaction to shahrukh khan health gives tips to avoid heat stroke
Shahrukh Khan health update: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की तबीयत भीषण गर्मी की वजह से अचानक बिगड़ गई थी। अपनी आईपीएल टीम केकेआर को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुंचे शाहरुख खान को लू लगने और डिहाइड्रेशन की वजह से अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
 
शाहरुख खान अब अस्पताल से अपने घर मुंबई लौट चुके हैं। शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्स काफी चिंतित थे। वहीं अब मलाइका अरोरा ने शाहरुख की तबीयत को लेकर चिंता जताई है और मौजूदा मौसम को लेकर अपने विचार भी साझा किए हैं।
 
एक इवेंट में जब मलाइका अरोरा से शाहरुख खान की तबीयत के बारे में पूछा गया और उनसे गर्मी से बचने के लिए टीप्स भी मांगे। इसपर उन्होंने कहा, इसलिए मैं कह रही हूं कि आपको अपने पर्यावरण की रक्षा करनी होगी। हमें अपने पर्यावरण के बारे में अधिक सचेत और जागरूक होना चाहिए और इस तरह पर्यावरण प्यार लौटाएगा।
 
मलाइका ने कहा, बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है, इसलिए आप बहुत कुछ नहीं कर सकते हैं। इसके लिए उपाय यही है कि हाइड्रेटेड रहें, खूब पानी पिएं, ठंडे आरामदायक कपड़े पहनें, सनस्क्रीन का उपयोग करें, छाता ले जाने का प्रयास करें, ये मेरे सुझाव हैं जो मैं दे सकती हूं। 
ये भी पढ़ें
कृति सेनन को बॉलीवुड में हुए 10 साल पूरे, एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट