रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor share rajkummar rao funny gajagamini walk video
Last Modified: गुरुवार, 23 मई 2024 (18:21 IST)

राजकुमार राव ने की गजगामिनी वॉक, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

janhvi kapoor share rajkummar rao funny gajagamini walk video - janhvi kapoor share rajkummar rao funny gajagamini walk video
Rajkummar Rao Gajagamini Walk: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में बिब्बोजान का किरदार निभाकर अदिति राव हैदरी सुर्खियों में बनी हुई है। सीरीज के एक गाने में अदिति गजगामिनी वॉक करती दिख रही है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। हर कोई उनकी इस वॉक का दीवाना हो गया है। 
 
अदिति राव का वीडियो सामने आने के बाद हर ‍किसी पर गजगामिनी वॉक का खूमार चढ़ा हुआ है। वहीं अब राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर ने भी गजगामिनी वॉक करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी। 
 
जाह्नवी और राजकुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में बिजी है। इसी बीच जाह्नवी ने फनी तरीके से 'गजगामिनी वॉक' करते हुए वीडियो शेयर किया है। वीडियो में जाह्नवी और राजकुमार क्रिकेट की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। 
 
वीडियो में जाह्नवी क्रिकेट पैड्स बांधे और हाथों में बल्ला लिए चल रही हैं। वहीं राजकुमार राव उनकी चाल को कॉपी कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा, 'हमारी अपनी गजगामिनी वॉक को उन सभी क्रिकेट पैड्स का आदी होने में एक मिनट का समय लगा लेकिन खुशी है कि मैं आपका मनोरंजन कर सकी मिस्टर माही।'

 
इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया ने कमेंट किया, 'आज कल राजकुमार बिब्बोजान का फैन हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'एसिडिटी हो गई है थोड़ा टहल लेता हूं।' एक अन्य ने लिखा, 'वॉक करने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।'
 
फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के अलावा राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, अभिषेक बनर्जी, जरीना वहाब और अर्जित तनेजा जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। शरन शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही, 31 मई को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
अनिता राज: धर्मेन्द्र, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न जैसे स्टार्स के साथ किया काम ले‍‍किन नहीं दे पाई एक भी यादगार फिल्म