• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Neena Gupta expressed happiness over the positive response received by Panchayat series
Last Modified: गुरुवार, 23 मई 2024 (15:25 IST)

वेब सीरीज पंचायत को मिले जबरदस्त पॉजिटिव रिस्पॉन्स पर नीना गुप्ता ने जताई खुशी

Neena Gupta expressed happiness over the positive response received by Panchayat series - Neena Gupta expressed happiness over the positive response received by Panchayat series
Web series Panchayat: प्राइम वीडियो की हिट सीरीज 'पंचायत' का तीसरा सीजन जल्द रिलीज होने जा रहा है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैज़ल मलिक, चंदन रॉय और संविका का नाम शामिल है। 'पंचायत 3' में नीना गुप्ता ग्राम प्रधान मंजू देवी के किरदार में वापसी कर रही हैं। 
 
नीना गुप्ता ने अपने किरदार के लिए क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक से खूब सारी तारीफें पाई हैं। सीजन 3 के ग्लोबल प्रीमियर से पहले, नीना गुप्ता ने सीरीज की जबरदस्त अपील पर बात की है, साथ ही उन्होंने इसकी बताया है कि किस तरह से यह दुनिया भर में अलग अलग बैकग्राउंड के दर्शकों के साथ कनेक्ट हो पाता है।
 
नीना गुप्ता कहा, 'पंचायत ने न सिर्फ हिंदी दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि अलग अलग बैकग्राउंड के लोगों का भी दिल जीता है, यहां तक ​​कि उन लोगों का भी जो आमतौर पर इंग्लिश कंटेंट को देखने पसंद करते हैं। मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि अलग अलग क्लास और उम्र के साथ बैकग्राउंड के लोगों ने न सिर्फ इस सीरीज को अपनाया है, बल्कि इसे बहुत सारा प्यार भी दिया है।
 
उन्होंने कहा, मैं इस शो को पिछले कुछ सालों में मिले जबरदस्त पॉजिटिव रिस्पॉन्स से हैरान हूं। इसने वाकई लोगों को एक साथ लाया है और दुनिया भर से बहुत सारे दर्शकों को खुद से जोड़ा है, जिसे देखना लाजवाब है।
 
द वायरल फीवर द्वारा प्रोड्यूस, पंचायत सीजन 3 का डायरेक्शन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है और इसे चंदन कुमार ने लिखा है। नया सीजन 28 मई को भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से हिंदी में प्रीमियर होगा।
ये भी पढ़ें
भाबीजी घर पर हैं फेम फिरोज खान का निधन, अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के रूप में बनाई थी पहचान