• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhabiji ghar par hain actor firoz khan amitabh bachchan duplicate passes away
Last Updated : गुरुवार, 23 मई 2024 (17:08 IST)

भाबीजी घर पर हैं फेम फिरोज खान का निधन, अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के रूप में बनाई थी पहचान

bhabiji ghar par hain actor firoz khan amitabh bachchan duplicate passes away - bhabiji ghar par hain actor firoz khan amitabh bachchan duplicate passes away
Firoz Khan passes away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। पॉपुलर टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में नजर आ चुके फिरोज खान का निधन हो गया है। फिरोज खान महानायक अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट थे। बताया जा रहा है कि 23 मई की सुबह फिरोज हार्ट अटैक की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह गए। 
 
फिरोज खान अमिताभ बच्चन की मिमिक्री और एक्टिंग के लिए जाने जाते थे। भाबीजी घर पर हैं, साहब बीबी और बॉस, हप्पू की उलटन पलटन, जीजा जी छत पर हैं, जैसी कई टीवी शोज में काम ‍किया था। इसके अलावा वह कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुके थे। 
 
फिरोज खान पिछले कुछ समय से बदायूं में थे। उन्होंने 4 मई को बदायूं क्लब में अपनी आखिरी प्रस्तुति दी थी। इसमें उन्होंने मतदाता महोत्सव में अमिताभ बच्चन के किरदार और आवाज में डायलॉग सुनाते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया था।
ये भी पढ़ें
ऑनस्क्रीन क्रिकेटर बनने के लिए जाह्नवी कपूर ने की कड़ी मेहनत, आईपीएल टीम के साथ करती थीं प्रैक्टिस