• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kriti Sanon completes 10 years in Bollywood actress shares an emotional post
Last Modified: शुक्रवार, 24 मई 2024 (11:50 IST)

कृति सेनन को बॉलीवुड में हुए 10 साल पूरे, एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Kriti Sanon completes 10 years in Bollywood actress shares an emotional post - Kriti Sanon completes 10 years in Bollywood actress shares an emotional post
Kriti Sanon completes 10 years in Bollywood: कृति सेनन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। कृति सेनन ने साल 2014 में रिलीज फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म से टाइगर श्रॉफ ने भी डेब्यू किया था। शब्बीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कृति सेनन को उनके अभिनय के लिये खूब तारीफ मिली। 
 
कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में एक दशक पूरा करने पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। कृति सेनन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किये 10 साल हो गए हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

कृति ने लिखा, मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा और मैजिकल दशक। ऐसा लगता है जैसे कल की बात हो जब मैंने पहली बार फिल्म के सेट पर कदम रखा और ऐसा महसूस हुआ जैसे मैं यहीं के लिए बनी थी। मैंने बहुत कुछ सीखा, बड़ी हुई और एक कलाकार एवं एक व्यक्ति के रूप में विकसित हुई हूं। 
 
उन्होंने लिखा, कुछ प्यारे दोस्त मिले, खूबसूरत इक्वेशन और यादें बनाई हैं, जो हमेशा मेरे चेहरे पर स्माइल लाती रहेंगी। मेरी जर्नी का हिस्सा बनने, मेरा साथ देने वाले, मुझे भरोसा दिखाने वाले, मुझे सिखाने वाले और कुछ दूर तक साथ चलने वाले हर शख्स की मैं शुक्रगुजार हूं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन आखिरी बार फिल्म 'क्रू' में नजर आई थीं। अब वह जल्द ही अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'दो पत्ती' में दिखेंगी। 
ये भी पढ़ें
रुबीना दिलैक का X अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने फैंस से की यह अपील