• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Manoj Bajpayees 100th film Bhaiyya Ji released
Last Modified: शुक्रवार, 24 मई 2024 (12:24 IST)

मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म Bhaiyya Ji रिलीज, एक्टर बोले- प्रेम और रिश्तों के खोने के इमोशन पर आधारित

Film Bhaiyya Ji
Manoj Bajpayee's 100th film: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म 'भैया जी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान मनोज ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि 10 फिल्म भी कर पाउंगा, लेकिन भैया जी मेरी 100वीं फिल्म है। 
 
मनोज बाजपेयी ने कहा, यह मेरे लिए ख़ास है और मेरी इस सफलता में मीडिया का भी बड़ा योगदान है। भैया जी प्रेम और रिश्तों के खोने के इमोशन पर आधारित फिल्म है। इसकी मेकिंग पर काफी मेहनत की गई है। मुझे नहीं पता था कि यह मेरी 100वीं फिल्म है, क्योंकि मेरा ध्यान काम पर होता है। 
 
उन्होंने कहा, फिल्म के निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने शूटिंग के दौरान हमारा ध्यान इस ओर आकर्षित कराया। साथ ही मेरे नाम से #एमबीको ट्रेंड कराने जिससे कई काम मेरी निर्देशक के द्वारा की गई है। मेरी इस जीत में आज जनता को अपनी जीत नज़र आ रही है। 
 
मनोज बाजपेयी ने कहा, एक कलाकार के रूप में मेरे लिए यह सुकून की बात है। हमारी फिल्म में एक्शन लार्ज देन लाइफ है, लेकिन हमने ये भी ध्यान रखा है कि एक्शन के चक्कर में कैरेक्टर को ना छोड़ा जाए, वरना एक्शन आइटम हो जाता है। हनुमान चालीसा पढ़कर एक्शन किया, फिल्म का 98% खुद एक्शन किया है।
 
राजनीति में आने के सवाल पर मनोज वाजपेयी ने कहा, जिस आदमी ने अपने सपने के लिए माता-पिता के साथ का त्याग किया, वो उस रास्ते पर क्यों जाए, जिस गली में कुछ पता नहीं है। वहां जाना मैं सबसे बड़ी मूर्खता समझता हूं।
 
फिल्म भैया जी में मनोज बाजपेयी, विपिन शर्मा, जतिन गोस्वामी, सुविंदर विक्की, जोया हुसैन, आकाश मखीजा मुख्य भूमिका में हैं। भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, एसएसओ प्रोडक्शंस और ऑरेगा स्टूडियोज के बैनर से बनी फिल्म भैया जी के निर्माता विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर हैं। सह निर्माता भावेश भानुशाली और नवीन क्वात्रा है।
 
ये भी पढ़ें
देवदास में कोई नहीं बनना चाहता था चु्न्नी बाबू, फिर जैकी श्रॉफ के हाथ लगी फिल्म