1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rubina dilaik says people ask her aap actor ho after clicking pics
Written By
पुनः संशोधित शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (15:14 IST)

रुबीना दिलैक का फूटा गुस्सा, बोलीं- पहले फोटो लेते, फिर पूछते हैं मैडम आप कौन...

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रुबीना सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेबाक राय रखती भी नजर आती हैं। हाल ही में रुबीना ने एक पोस्ट शेयर करके अपनी नाराजगी जाहिर की है। 

 
रुबीना दिलैक ने ट्वीट कर लिखा, लोग पहले तस्वीरें लेते हैं, और फिर पूछते हैं, 'मैडम कौन से सीरियल में आते हो? या सबसे अच्छा ये है कि आप एक्टर हो?' ये तारीफ है या अपमान? मैं थोड़ी कंफ्यूज हूं।
 
रुबीना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले रुबनी दिलैक ने बॉडी शेमिंग करने वालों को फटकार लगाई थी। उन्होंने लिखा था, मेरे प्यारे शुभचिंतकों मैंने ये आभास किया है कि मेरा बढ़ा वजन आपको परेशान कर रहा है। आप लगातार नफरत भरे मेल और मैसेज भेज रहे हैं, अगर मैं पीआर को हायर नहीं करती हूं या पैप्स को स्पॉट करने के लिए टिप्स नहीं दे रही हूं तो आप मेरी वैल्यू नहीं करेंगे।
 
बता दें कि रुबीना दिलैक जल्द ही फिल्म 'अर्ध' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ हितेन तेजवानी और राजपाल यादव नजर आएंगे। ये फिल्म सिंगर पलाश मुच्छाल की डायरेक्शनल डेब्यू भी है। 
 
ये भी पढ़ें
बगैर हेलमेट पहने वरुण धवन ने कानपुर की सड़क पर दौड़ाई बुलेट, पुलिस ने काटा चालान