मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. केजीएफ चैप्टर 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल: तोड़ सकती है सारे फिल्मों के रिकॉर्ड्स
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (12:51 IST)

केजीएफ चैप्टर 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल: तोड़ सकती है सारे फिल्मों के रिकॉर्ड्स

KGF2 second day box office collection starring Yash | केजीएफ चैप्टर 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल: तोड़ सकती है सारे फिल्मों के रिकॉर्ड्स
केजीएफ चैप्टर 2 की जिस तरह से एडवांस बुकिंग हुई थी, उसके आधार पर ही लग रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आ सकती है और वैसा ही हुआ। 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड्स बना डाले और सिलसिला दूसरे दिन भी चलता रहा। जिस तरह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है उससे दंगल और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं। 
हिंदी फिल्मों में सर्वाधिक बॉक्स कलेक्शन करने का रिकॉर्ड 'दंगल' के नाम है, जबकि सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड डब फिल्म बाहुबली 2 के नाम है। जिस तरह से केजीएफ 2 का प्रदर्शन है ये रिकॉर्ड्स खतरे में हैं। 
 
केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन 46.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दो दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दो दिन में कुल कलेक्शन 100.74 करोड़ रुपये हो गया है। 
पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन का कीर्तिमान केजीएफ 2 के नाम 
गौरतलब है कि पहले दिन केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने 53.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह ओपनिंग डे का रिकॉर्ड है। केजीएफ 2 ने वॉर (51.60 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ा है। 
एक ही दिन में केजीएफ के लाइफ टाइम कलेक्शन से निकली आगे 
केजीएफ 1 के हिंदी वर्जन का लाइफ टाइम कलेक्शन 44.09 करोड़ रुपये था। केजीएफ 2 के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इससे ज्यादा हैं। 
ये भी पढ़ें
हाथों में दिवंगत पिता की तस्वीर लिए रणबीर कपूर ने किया परफॉर्म, आलिया भट्ट ने शेयर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें