सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kanpur police cut challan for varun dhawan breaking traffic rules
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (15:38 IST)

बगैर हेलमेट पहने वरुण धवन ने कानपुर की सड़क पर दौड़ाई बुलेट, पुलिस ने काटा चालान

varun dhawan
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'बवाल' की शूटिंग कानपुर में कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने पी रोड़ बाजार की सड़कों पर बुलेट दौड़ाई। लेकिन इस दौरान हेलमेट नहीं लगाना वरुण धवन को भारी पड़ गया।

 
वरुण की बिना हेलमेट लगाए गाड़ी चलाते हुए तस्वीर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया। बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान जो बुलेट इस्तेमाल की उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। लेकिन फर्जी नंबर प्लेट लगे होने के मामले पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
 
खबरों के अनुसार पुलिस द्वारा वरुण को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। फिल्म बवाल की शूटिंग इन दिनों कानपुर में चल रही है, जो पहले लखनऊ में होनी थी। लखनऊ प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण फ़िल्म की कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में शूटिंग की जा रही है।
 
ये भी पढ़ें
सुखविंदर सिंह का रामभक्तों को अनमोल तोहफा, अयोध्या में लॉन्च की श्री हनुमान चालीसा