बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. iulia vantur and arjun kanungo song tera tha tera hoon is out
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (13:30 IST)

यूलिया वंतूर का नया गाना 'तेरा था तेरा हूं' रिलीज, अर्जुन कानूनगो के साथ आईं नजर

यूलिया वंतूर का नया गाना 'तेरा था तेरा हूं' रिलीज, अर्जुन कानूनगो के साथ आईं नजर | iulia vantur and arjun kanungo song tera tha tera hoon is out
यूलिया वंतूर अपने एक नए सोलफुल लव सॉन्ग 'तेरा था तेरा हूं', के साथ सामने आई है, जो म्यूजिशियन और सिंगर अर्जुन कानूनगो के साथ उनकी पहली कोलैबोरेशन भी है। इस गाने के लीरिक्स कुणाल वर्मा के है, वहीं अर्जुन कानूनगो ने इसका म्यूजिक तैयार किया है।

 
'तेरा था तेरा हूं' में यूलिया वंतूर के साथ अर्जुन कानूनगो नजर आ रहे हैं। इस गाने में यूलिया वंतूर ने डिजाइनल एशले रेबेलो के मोनोक्रोम पैलेट स्टाइल को कैरी किया है। वहीं अर्जुन भी अपने डैपर लुक में हैंडसम लग रहें है।
 
यूलिया वंतूर ने इस गाने के बारे में कहा, मैंने जब पहली बार इसे सुना था, तभी से मुझे गाने से प्यार हो गया था। मेरा दिल इस गाने पर आ गया। मुझे अर्जुन का संगीत, उनकी खूबसूरत आवाज, उनकी क्रिएटिवीटी से प्यार है और रिकॉर्डिंग स्टूडियो और बाद में शूटिंग सेट पर उनके साथ काम करना मुझे बहुत सहज और सुखद लगा। 
 
केरल के खूबसूरत बैक वाटर्स पर शूट किए गए इस गाने को हैदर खान द्वारा डायरेक्ट किया गया है। गाने वहां के कल्चरल एलीमेन्ट्स से भरा हुआ है, जिसमें प्रेमियों के बीच की बेहद ही खूबसूरत फेयरी टेल देखने मिलेगी।
 
ये भी पढ़ें
शादी में रणबीर कपूर ने पहनी थी अपने पिता ऋषि कपूर की घड़ी, जानिए कितनी है कीमत