• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rohit shetty to direct salman khan and jacqueline fernandez starrer kick 2
Written By

सलमान खान की इस हिट फिल्म के सीक्वल का निर्देशन कर सकते हैं रोहित शेट्टी

Salman Khan
रोहित शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल निर्देशक में से एक है। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी है। रोहित शेट्टी इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी बना रहे हैं।


पिछले दिनों यह खबरें आ रही थी कि रोहित जल्द ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी एक फिल्म पर काम कर सकते हैं। खबर थी कि रोहित के पास कोई मजबूत स्क्रिप्ट है जिस पर वह सलमान खान के साथ काम करने जा रहे हैं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो रोहित सलमान की फिल्म किक 2 का निर्देशन कर सकते हैं। 
 
खबरों की माने तो बॉलीवुड फिल्मकार साजिद नाडियावाला पिछले एक साल से किक 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। अब वह इसे फाइनली लॉक कर चुके हैं। सलमान खान जैकलीन फर्नांडीस के साथ फिर वापसी को तैयार हैं और प्रोड्यूसर ने रोहित से दूसरे पार्ट को डायरेक्ट करने की बात की है। 
 
साजिद और रोहित दोस्त हैं और दोनों इस फिल्म का आइडिया डिसकस भी कर चुके हैं। फिल्म का दूसरा पार्ट वहीं से शुरू होगा जहां से पहला पार्ट खत्म हुआ था। इस फिल्म को किसी पारंपरिक दूसरे पार्ट की तरह शूट किया जाएगा। फिल्म के दूसरे पार्ट में जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस होगा।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार के साथ इस हिट फिल्म के सीक्वल में नजर आ सकते हैं कार्तिक आर्यन