सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ayushmann khurrana film article 15 new poster release
Written By

'आर्टिकल 15' का नया पोस्टर रिलीज, एंग्री यंग मैन के लुक में नजर आए आयुष्मान खुराना

'आर्टिकल 15' का नया पोस्टर रिलीज, एंग्री यंग मैन के लुक में नजर आए आयुष्मान खुराना - ayushmann khurrana film article 15 new poster release
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' का नया पोस्टर रिलीज हुआ है। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स आर्टिकल 15 से आए दिन नए-नए पोस्टर और लुक शेयर रह रहे हैं।


फिल्म के नए पोस्टर में आयुष्मान का एंग्री यंग मैन लुक सामने आया है। आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर इस नए पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, Insaaf Ki Bheekh Mat Maango, Bahut Maang Chuke.. #AbFarqLaayenge #Article15 on 28 June.
 
 
पोस्टर के जरिये दर्शकों से न्याय की भीख नहीं मांगने के लिए नहीं बल्कि एक्शन लेने की बात कही गयी है। ट्रेलर देख कर कई उच्च अधिकारियों ने फिल्म के निर्माता से ऐसे सवाल खड़े करने के महत्व के बारे में बात की है जिन्हें समाज में उठाए जाने की आवश्यकता है। 
 
फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर देखने के बाद सम्पूर्ण देश में 'अब फ़र्क लाएंगे' की लहर अपने चरम पर है। आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 15' लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार है। लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और यह इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा ओपनिंग नाइट फिल्म होगी। फिल्म में ईशा तलवार, एम नसार, मामोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी नज़र आएंगे। 
ये भी पढ़ें
शमशेरा की शूटिंग खत्म होते ही छुट्टी मनाने पहुंचीं वाणी कपूर, फ्रेंड को दी बैचलर पार्टी