• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karanvir bohra special request to shahrukh khan to watch his film hume tumse pyaar kitna trailer
Written By

करणवीर बोहरा ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से की ये खास गुजारिश

करणवीर बोहरा ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से की ये खास गुजारिश - karanvir bohra special request to shahrukh khan to watch his film hume tumse pyaar kitna trailer
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा, जिन्हे छोटे पर्दे बैड मैन या सरफिरा आशिक कहा जाता है, हर किरदार की जुनूनीयत को बखूबी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। टीवी की दुनिया के बादशाह कहे जानेवाले करणवीर ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान खास गुजारिश की है। 
 
करणवीर की फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' का ट्रेलर रिलीज हो चूका हैं। लेकिन करणवीर की ये दिली तमन्ना हैं की उनकी फिल्म के ट्रेलर को किंग खान यानी की शाहरुख़ खान भी देखे।
 
हाल ही में अपने फिल्म के ट्रेलर लांच पर करणवीर ने मीडिया से कहा कि वो दिल से चाहते हैं की शाहरुख़ उनकी इस फिल्म के ट्रेलर को देखे। वैसे करणवीर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'किसी के पास अगर शाहरुख़ तक पहुंचने का जुगाड़ हैं तो प्लीज उन्हें बता दे, करणवीर अपनी फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करेंगे जहा पर ये #AskSharukh पर ट्रेलर के लिंक को शेयर कर कहेंगे कि शाहरुख़, प्लीज देखो। करणवीर ने लोगो से उनकी मदद करने के लिए भी कहा।
 
करणवीर बॉलीवुड के डॉन शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं, भले वह सलमान खान की फैमिली के क्लोज है पर किरदार वो वैसे ही निभाना पसंद करते हैं जैसे शाहरुख खान ने डर, अंजाम और बाज़ीगर मे निभाया था। ऐसे किरदार को निभाने के लिए उन्हें शाहरुख़ से ही प्रेरणा मिलती हैं। यही वजह हैं की उन्होंने फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' प्रोड्यूस और उसमे खुद एक्टिंग करने की ठानी।
 
फिल्म 28 जून 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसमे करणवीर के साथ एक्ट्रेस प्रिय बनर्जी, समीर कोचर और महेश बलराज भी हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद भी किया जा रहा हैं।
ये भी पढ़ें
करण जौहर की पहली हॉरर फिल्म 'भूत' का पोस्टर रिलीज, बेहद डरे नजर आए विक्की कौशल