सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saif ali khan relates himself with upcoming serial kahaan hum kahaan tum
Written By

इस वजह से शो 'कहां हम कहां तुम' से जुड़ा महसूस करते हैं सैफ अली खान

इस वजह से शो 'कहां हम कहां तुम' से जुड़ा महसूस करते हैं सैफ अली खान - saif ali khan relates himself with upcoming serial kahaan hum kahaan tum
ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ और अभिनेता करण वी ग्रोवर की जोड़ी संदीप सिकंद के रोमांटिक शो 'कहां हम कहां तुम' में एकसाथ नजर आने वाली है।


शो 'कहां हम कहां तुम' दो अलग-अलग दुनिया से वास्ता रखने वाले दो पात्रों की कहानी है, जो अपने व्यस्त शेड्यूल के साथ दो अलग-अलग पेशे से तालुख रखते हैं। शो के पहले ट्रेलर में सैफ अली खान द्वारा ऑन-स्क्रीन जोड़े का परिचय दिया गया जिसने दर्शकों के जहन में सवाल खड़े कर दिए है कि हालांकि उनके दिल एक हैं, लेकिन क्या वे एक-दूसरे को समझने में कामयाब होंगे, जिसमें दो डिमांडिंग करियर होने के साथ-साथ कोम्प्रोमाईज़ की आवश्यकता है।
 
सैफ अली खान शो के कॉन्सेप्ट से पूरी तरह से खुद को रिलेट करते हैं, क्योंकि वह जानते है कि अपने परिवार के लिए समय मैनेज करना कितना मुश्किल होता है। साथ ही यह भी दिखाने की कोशिश की गई है कि टेलीविजन शो में काम करना कितना मुश्किल है, जहां एक्टर्स अपने जीवन में जिम, जन्मदिन और अन्य विशेष अवसर जैसे महत्वपूर्ण इवेंट्स का आनंद लेने में वंचित रह जाते है।

सैफ अली खान ने बताया कि कैसे शूट से घर पर देरी से लौटने में उन्हें बेहद अफ़सोस महसूस होता है और उनका बेटा तैमूर उस वक्त तक सो गया होता है जो डिमांडिंग प्रोफ़ेशन के साथ जीवन के संतुलन को मुश्किल बनाता है। 
 
सैफ अली ने अपने माता-पिता की कहानी भी शेयर की है जो शो में रोहित और सोनाक्षी के जीवन से पूरी तरह से संबंधित है, और कैसे उनके माता-पिता वास्तविक जीवन में एक-दूसरे का सम्मान और प्यार करते हैं, यही बात सैफ और उनके परिवार ने अपने माता-पिता से सीखी है। टेलीविजन पर एक नई जोड़ी के साथ एक ताजा प्रेम कहानी स्टार प्लस पर प्रसारित होने के लिए तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
एक्ट्रेस यामी गौतम को जैकी चैन से मिला यह खास गिफ्ट