शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. actress yami gautam was delighted to receive a gift from jackie chan
Written By

एक्ट्रेस यामी गौतम को जैकी चैन से मिला यह खास गिफ्ट

Yami Gautam
चीन में फिल्म 'काबिल' के प्रोमोशन के दौरान फिल्म की अभिनेत्री यामी गौतम को अंतरराष्ट्रीय आइकन जैकी चैन ने तोहफे के रूप में एक पारंपरिक शॉल दिया है जिसे पाकर यामी बेहद खुश और रोमांचित हैं।


यामी ने एक बयान में कहा, मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ जब मैंने यह सुना कि मिस्टर चैन ने मेरे लिए एक उपहार भेजा है। मैं उनसे नहीं मिल पाई क्योंकि तब मैं भारत में 'बाला' की शूटिंग कर रही थी, लेकिन जब मैं बीजिंग गई, उनकी तरफ से मुझे एक पार्सल मिला। उनका मुझे यह तोहफा भेजना उनकी उदारता दर्शाता है। 
 
यामी ने आगे कहा कि बचपन से हम उनकी फिल्में देखकर बड़े हुए हैं और मैं स्वयं उनके काम की बहुत बड़ी फैन रही हूं। वह एक आइकन और लेजेंड हैं और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिलने का मौका मिलेगा। 
 
हाल ही में यामी और रितिक रोशन बीजिंग में थे और वहां उनके प्रशंसकों और दर्शकों से उन्हें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। रितिक, जैकी चैन से मिले थे और उन्होंने अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।