सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vicky kaushal starrer karan johar film bhoot first look poster out
Written By

करण जौहर की पहली हॉरर फिल्म 'भूत' का पोस्टर रिलीज, बेहद डरे नजर आए विक्की कौशल

करण जौहर की पहली हॉरर फिल्म 'भूत' का पोस्टर रिलीज, बेहद डरे नजर आए विक्की कौशल - vicky kaushal starrer karan johar film bhoot first look poster out
अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए बेहद कम समय में बॉलीवुड में खास जगह बनाने वाले विक्की कौशल जल्द ही हॉरर फिल्म भूत में नजर आने वाले हैं। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है।


विक्की की ये फिल्म कई दिनों से चर्चा में थी लेकिन इसके बारें में कोई ऑफिशियल अनाउसमेट नहीं हुआ था। लेकिन अब फिल्म भूत को लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा हो चुकी है।
 
फिल्म के रिलीज हुए पोस्टर में विक्की कौशल खिड़की से चीखते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि किसी का हाथ उनके चेहरे पर है। विक्की का ये पोस्टर वाकई बेहद डरावना है। पोस्टर को शेयर करते हुए विक्की ने लिखा कि 'वास्तविकता से ज्यादा डरावना कुछ नहीं।'

करीब डेढ़ महीने पहले इस फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। खबरों के मुताबिक, उनके चेहरे पर 13 टांके लगे थे। विक्की रात में शूटिंग कर रहे थे। फिल्म का सेट गुजरात के सबसे बड़े शिपिंग यार्ड पर लगाया गया था तभी ये हादसा हुआ था।
 
इस फ़िल्म में भूमि पेडनेकर भी एक खास भूमिका में नजर आएंगी। शशांक खेतान और करण जौहर मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म इसी साल 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें
ऐसे शुरू हुआ था ज्ञान‍पीठ पुरस्कार से सम्मानित गिरीश कर्नाड का फिल्मी सफर